रायपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने ऑगस्टा वेस्टलैंड हैलिकॉप्टर खरीदी के मामले में कांग्रेस पर हड़बड़ाहट में गलतबयानी करने का आरोप लगाया है. उन्होने इटली के कोर्ट में सोनिया गांधी के नाम का जिक्र किए जाने की बात कहते हुए कहा कि आज चोर ही शोर मचा रहे हैं. देश के पीएम की नीयत साफ है, उनके ऊपर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं.
धरमलाल कौशिक ने पत्रकार वार्ता में कहा कि ऑगस्टा वेस्टलैंड हैलिकॉप्टर खरीदी के मामले में 360 करोड़ रुपए रिश्वत दिए जाने की बात इटली कोर्ट में साबित हुई है, जिसमें 125 करोड़ रुपए सोनिया गांधी परिवार को मिला है. इटली के कोर्ट के फैसले में 4 बार सोनिया गांधी का नाम आया है. फैसले के पेज नंबर 225 में सोनिया गांधी का नाम आया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगाए जा रहे आरोपों के सिलसिले में कहा कि कांग्रेस के समय मे ऑगस्टा हेलीकाप्टर का एग्रीमेंट हुआ था, आज चोर ही शोर मचा रहे हैं.
कौशिक ने कहा कि ऑगस्टा वेस्टलैंड हैलिकॉप्टर खरीदी के मामले में दलाली करने वाले क्रिश्चयन मिशेल को मोदी की सरकार भारत लाई है. उसके लिए कांग्रेस ने वकील लगाया है, जिससे उसे जमानत मिल जाए. क्रिश्चयन मिशेल ने ईडी को फैमिली, बिग मैन एयर और इटालियन महिला के लड़के के बारे में बताया है.