Crime News. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में अंधविश्वास में एक महिला ने अपने मासूम भतीजे की जान ले ली. खतौली के गांव कैलावड़ा में सात वर्षीय बच्चे केशव की बलि उसकी चाची अंकिता ने अपनी मां रीना के साथ मिलीभगत कर पड़ोसी गांव के एक तांत्रिक के कहने पर दी थी.
तांत्रिक ने कहा था कि अंकिता के सिर उसकी तहेरी मृतक बहन कोमल का साया आता है. उसके साये से छुटकारा पाने के लिए उसने मासूम केशव की बलि दे दी. इस मामले में आरोपी अंकिता और उसकी मां खतौली के गांव फहीमपुर खुर्द निवासी रीना पत्नी शिवकुमार को गिरफ्तार किया है. जबकि पड़ोसी गांव चंदपुरी के रहने वाले तांत्रिक रामगोपाल की तलाश शुरू की गई है.
इसे भी पढ़ें – BJP प्रत्याशी ने महिलाओं को बांटी साड़ियां, सोशल मीडिया पर Video हुआ वायरल
बता दें कि 17 मई को कैलावड़ा गांव में रहने वाले तेजपाल के सात वर्षीय बेटे केशव का शव उनके घर में एक कमरे में पड़ा मिला था. पास में तंत्र क्रिया से संबंधित सामग्री व मंत्र लिखा एक पत्र रखा मिला था. तब से ही तंत्र-मंत्र के चलते हत्या किए जाना बताया जा रहा था. केशव की मां सीमा ने अपनी देवरानी अंकिता पत्नी हरीश पर शक जताते हुए केशव की हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक