Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर में शादी का एक अजीबो-गरीबा मामला सामने आया है. यहां एक 16 साल की लड़की की उम्रदराज यानी 45 साल के शख्स से जबरन शादी करा दी गई. वैसे यह रिश्ता उसकी बड़ी बहन से तय हुआ था, लेकिन उसने दूल्हे की उम्र को देखकर शादी से मना कर दिया था.
इसकी जानकारी राज्य बाल आयोग के अध्यक्ष ने प्राप्त की. उन्होंने इसका संज्ञान लेते हुए जिला कलक्टर को इसकी सूचना दी. जिलाधिकारी ने इसकी सूचना ग्रामीण एसपी को दी. ग्रामीण एसपी ने बताया कि सूचना मिलते ही मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई की गयी है.
बाल आयोग की अध्यक्ष ने मामले पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर को इस बारे में बताया. इस पर कलेक्टर ने ग्रामीण एसपी को मामले की जांच करने को कहा. ग्रामीण एसपी के मुताबिक पुलिस ने शादी की रस्में पूरी नहीं होने दीं, मामले की जांच की जा रही है.
अपनी शिकायत में क्या कहा है बड़ी बहन ने
नाबालिग लड़की की बड़ी बहन ने अपनी शिकायत ने बताया है कि उसकी मौसी गंगा उसके घर के पास ही लोहावट के बरजासर गांव में रहती हैं. उसने उसकी शादी 45 साल के युवक के साथ तय कर दी थी. उसने इसके लिए रुपये लिए हैं. बड़ी बहन को जैसे ही इसका पता चला वह वहां से भाग कर अपने घर पहुंच गई. लेकिन उसकी छोटी बहन जो कि 16 साल की है, उसकी शादी उस युवक के साथ करा दी गई. जिस युवक से शादी कराई गई, वह बीकानेर के जांगलू गांव के पांचवी थाना के अंगूर आवास का रहने वाला है. उसका नाम किशन सिंह है.
नाबालिग के पिता जबर सिंह वर्मा रूप कंवर लोहावट के बरजासर गांव निवासी हैं. लड़की की मौसी गंगा कंवर और उसके पति ने युवक की शादी कराने के लिए उनसे पांच लाख रुपये लिए थे. नाबालिग की बड़ी बहन ने बताया कि पति के देहांत के बाद दूसरी शादी के लिए उसकी मौसी और मौसा उसे अपने घर ले आए थे. संजू ने बताया कि जब उसे लड़के की फोटो दिखाई तो उसने शादी करने से मना कर दिया. दसवीं तक पढ़ी उसकी बड़ी बहन को लगा कि उसके साथ गलत हो रहा है तो वह वहां से भागकर अपने घर आ गई. लेकिन उसकी छोटी बहन को अगवा कर उस युवक से उसकी शादी करा दी गई.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- कौन बनेगा महाराष्ट्र का नया CM? एकनाथ शिंदे- देवेन्द्र फडणवीस या फिर कोई और… सामने आई अंदर की बात, चढ़ा सियासी पारा- Maharashtra New CM Race
- BREAKING : संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर FIR दर्ज, सपा विधायक का बेटा भी आरोपी, दंगाइयों को भड़काने का इल्जाम
- प्रशासन की अनदेखी का शिकार सुकमा का गोगुंडा गांव, मलेरिया से पखवाड़े भर में 10 आदिवासियों की हुई मौत…
- शनिवार और रविवार को चौड़ा बाजार में ई-रिक्शा की नो एंट्री, लुधियाना पुलिस का बड़ा फैसला
- EPFO निवेशकों के लिए बड़ी खबर, कर्मचारी भविष्य निधि का गया पैसा, जानिए कैसे करें चेक…