Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर में शादी का एक अजीबो-गरीबा मामला सामने आया है. यहां एक 16 साल की लड़की की उम्रदराज यानी 45 साल के शख्स से जबरन शादी करा दी गई. वैसे यह रिश्ता उसकी बड़ी बहन से तय हुआ था, लेकिन उसने दूल्हे की उम्र को देखकर शादी से मना कर दिया था.
इसकी जानकारी राज्य बाल आयोग के अध्यक्ष ने प्राप्त की. उन्होंने इसका संज्ञान लेते हुए जिला कलक्टर को इसकी सूचना दी. जिलाधिकारी ने इसकी सूचना ग्रामीण एसपी को दी. ग्रामीण एसपी ने बताया कि सूचना मिलते ही मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई की गयी है.
बाल आयोग की अध्यक्ष ने मामले पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर को इस बारे में बताया. इस पर कलेक्टर ने ग्रामीण एसपी को मामले की जांच करने को कहा. ग्रामीण एसपी के मुताबिक पुलिस ने शादी की रस्में पूरी नहीं होने दीं, मामले की जांच की जा रही है.
अपनी शिकायत में क्या कहा है बड़ी बहन ने
नाबालिग लड़की की बड़ी बहन ने अपनी शिकायत ने बताया है कि उसकी मौसी गंगा उसके घर के पास ही लोहावट के बरजासर गांव में रहती हैं. उसने उसकी शादी 45 साल के युवक के साथ तय कर दी थी. उसने इसके लिए रुपये लिए हैं. बड़ी बहन को जैसे ही इसका पता चला वह वहां से भाग कर अपने घर पहुंच गई. लेकिन उसकी छोटी बहन जो कि 16 साल की है, उसकी शादी उस युवक के साथ करा दी गई. जिस युवक से शादी कराई गई, वह बीकानेर के जांगलू गांव के पांचवी थाना के अंगूर आवास का रहने वाला है. उसका नाम किशन सिंह है.
नाबालिग के पिता जबर सिंह वर्मा रूप कंवर लोहावट के बरजासर गांव निवासी हैं. लड़की की मौसी गंगा कंवर और उसके पति ने युवक की शादी कराने के लिए उनसे पांच लाख रुपये लिए थे. नाबालिग की बड़ी बहन ने बताया कि पति के देहांत के बाद दूसरी शादी के लिए उसकी मौसी और मौसा उसे अपने घर ले आए थे. संजू ने बताया कि जब उसे लड़के की फोटो दिखाई तो उसने शादी करने से मना कर दिया. दसवीं तक पढ़ी उसकी बड़ी बहन को लगा कि उसके साथ गलत हो रहा है तो वह वहां से भागकर अपने घर आ गई. लेकिन उसकी छोटी बहन को अगवा कर उस युवक से उसकी शादी करा दी गई.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- महाकुंभ में 3 साल के बाल संन्यासी श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र, 4 माह की आयु में माता-पिता ने गुरु को कर दिया था समर्पित
- TCS Q3 Results Update: इस कंपनी के निवेशकों की चांदी, 10 रुपए प्रति शेयर Dividend की घोषणा, जानिए आज कितने प्रतिशत की तेजी…
- स्पा सेंटर में सेक्स रैकेटः कर्मचारियों की जानकारी छिपाने वाले 9 संचालकों पर FIR, 3 पुलिसकर्मी पहले ही सस्पेंड
- अमेठी में नाबालिग से गैंगरेप : 3 दिनों तक बंधक बनाकर रखा और बारी-बारी से किया दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार
- Share Market Update: पिछले 2 दिनों से धड़ाधड़ गिरा स्टॉक मार्केट, जानिए मार्केट का क्या है हाल…