सहारनपुर. थाना गागलहेड़ी के भाभरी गांव में सगी चाची ने 5 साल की भतीजी वैशाली की प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर डाली. मासूम भतीजी ने चाची को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. बच्ची घरवालों को ये सब न बता दे इसलिए चाची ने प्रेमी के साथ मिलकर बच्ची की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को बोरे में भरकर तालाब में फेंक दिया था. अब पुलिस ने बच्ची का शव बरामद कर प्रेमी शुभम और चाची को गिरफ्तार कर लिया है.

थाना गागलहेड़ी क्षेत्र के गांव भाभरी में घर के बाहर खेलते समय लापता हुई पांच साल की बच्ची का शव उसके घर के पीछे प्लाट में बोरे में पड़ा मिला. बच्ची की गला दबाकर हत्या की गई. पुलिस ने परिवार की एक महिला को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ में महिला ने बताया कि वह अपने प्रेमी के साथ बिस्तर पर थी तभी भतीजी आ गई और घर वालों को बताने के डर से गला दबाकर हत्या कर दी.

इसे भी पढ़ें – बेटे का था दोस्त से समलैंगिक संबंध, पिता ने किया विरोध तो कर दिया कत्ल, फिर संदूक में भरकर फेंका शव

गांव भाभरी निवासी पांच वर्षीय वैशाली पुत्री सचिन कपूर शनिवार दोपहर को घर के बाहर से खेलते समय संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी. परिजनों ने रिश्तेदारी और आसपास के गांव एवं जंगल में बच्ची की तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं लग पाया. परिजनों ने रविवार देर रात थाना गागलहेड़ी पुलिस को सूचना देकर गुमशुदगी दर्ज कराई. सोमवार दोपहर वैशाली के घर के पीछे खाली पड़े प्लाट में उसका शव बोरे में बंद पड़ा मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक