Bihar Murder Mystery: बिहार के औरंगाबाद में जब दहेज के लिए साजिश के तहत तीसरी पत्नी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया तो एक-एक कर उसकी तीन शादियों का राज खुल गया. यह मामला उपरा थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव का है. यहां सुबेलल पासवान ने तीन शादियां की थी, जिसमें पहली पत्नी की हत्या कर दी गई थी, जबकि दूसरी रिश्तेदार के साथ भाग गई थी और पति सुबेलल पर तीसरी पत्नी की हत्या का आरोप लगा है.
यह आरोप तीसरी पत्नी चंद्रावती देवी के परिजनों ने लगाया है. मरने वाली चंद्रावती की मां ने ऊफा थाने में मामला दर्ज कराया है, जिसमें सुबेलल पर दहेज के लिए चंद्रावती की हत्या का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है.
थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि पटना जिले के सिगोड़ी थाना क्षेत्र के जनपुर गांव निवासी भगवान दयाल पासवान की पत्नी कुसमी देवी के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.
गौरतलब है कि सुबेलल की पहली शादी 2002 में गोह थाना क्षेत्र के पुंडौल गांव निवासी गया पासवान की बेटी लालती से हुई थी, जिसकी मौत 2004 में हो गई थी. उसकी मौत को लोग जुबान से हत्या बताते हैं. वहीं दूसरी शादी गोह के तेयाप गांव निवासी जलेंद्र पासवान की बेटी ममता के साथ हुई.
शादी के कई महीने बाद वह ममता को दमन ले गया, जहां वह एक निजी कंपनी में काम करने लगा और ममता को वहीं रख लिया. वहां भी वह अक्सर ममता से मारपीट करता था. परिणामस्वरूप ममता अपने एक रिश्तेदार के साथ भाग गई.
इसके बाद सुबेलल ने 2018 में चंद्रावती से तीसरी शादी की, जिसमें सामर्थ्य के अनुसार दहेज भी दिया, लेकिन दहेज लोभी पति ने सबूत छिपाने की नीयत से उसकी हत्या कर दी और शव को जला दिया.
अब पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं लोगों का कहना है कि अगर तीसरी पत्नी की हत्या की जांच ठीक से की जाए तो सुबेलल की दहेज साजिश का राज खुल सकता है.
- UP NEWS : शासन ने रोका 150 अफसरों का वतन, इस वजह से की गई ये कार्रवाई
- ‘दोबारा विधायक बने तो मूंछ मुड़वा लूंगा’, भाजपा MLA को महंत ने दिया खुला चैलेंज, 498 गाय लापता हुईं तो लगाया गोवंश तस्करी का आरोप
- कांग्रेस के बाद अरविंद केजरीवाल की भाजपा समर्थकों से अपील, कहा- इस चुनाव में ‘AAP’ को वोट दें ताकि उनकी मुफ्त वाली सुविधाएं जारी रहें
- Bihar News: बेगूसराय में चलता है अवैध तरीके से सट्टेबाजी का खेल, वीडियो हुआ वायरल
- Union Budget 2025: किसानों को मिला तोहफा, क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 5 लाख हुई, बिहार में बनेगा मखाना बोर्ड, नई योजना का भी ऐलान
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक