Aurangabad-Bihta Rail Project पटना । भारतीय रेलवे विश्व का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क माना जाता है,देश में जहां से रोजाना 1300 से अधिक ट्रेन संचालित की जाती है। जिसमें लाखों यात्री सफर करते हैं, इससे देश के आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलती है। ट्रेन के माध्यम से यात्री एक जगह से दूसरी जगह बहुत ही आसानी से कम किराए में भी पहुंच सकते हैं। इसके अलावा, माल ढुलाई के लिए भी रेलवे आसान और किफायती माध्यम है। रेलवे ने बड़े स्तर पर नेटवर्क का जाल फैला रखा है।

बिहार के ​लोगों को बड़ी सौगात दी

देश के कोने-कोने में पहुंचने वाली रेलवे लगातार अपनी सुविधाओं और रफ्तार का विस्तार कर रही है। रेलवे हाई-स्पीड ट्रेनों को चलाने की योजना पर काम कर रहा है। ऐसे ही रेलवे ने बिहार के ​लोगों को बड़ी सौगात दी है।

रेल पटरी बिछाने की प्रक्रिया भी शुरू होगी

जानकारी के अनुसार औरंगाबाद-बिहटा रेल प्रोजेक्ट को रेलवे बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है। बताया जा रहा है कि मई से 13 किमी रेल लाइन बिछाने का काम शुरू हो जाएगा। इसके बाद जून से औरंगाबाद के अनुग्रह नारायण रोड से पटना के बिहटा तक 107 किमी लंबी रेल पटरी बिछाने की प्रक्रिया भी शुरू होगी।

3 घंटे की तुलना में 1 घंटे की बचत


इस रेल लाइन के बनने से पटना से औरंगाबाद का सफर सिर्फ 2 घंटे में पूरा हो सकेगा, यानी अभी के 3 घंटे की तुलना में 1 घंटे की बचत होगी। औरंगाबाद-बिहटा रेल प्रोजेक्ट में 4 हजार करोड़ से अधिक रुपए खर्च किया जाएगा। जिलेवासियों के लिए ये वर्षों का बड़ा इंतजार था जो अब पूरा होने जा र​हा हैं।