मोतिहारीं/ सोहराब आलम की रिपोर्ट…
मोतिहारीं के ढाका में आज रामनवमी (ram navami 2025) के मौके पर भव्य जुलूस निकाली गई जिसमें बीजेपी विधायक पवन जायसवाल मौजूद रहे। इस बीच बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने करतब दिखाते हुए जमकर लाठियों का प्रदर्शन किया।

पूरे शहर में निकाला गया जुलूस…


आपको बता दें कि गाजे बाजे के साथ निकले इस जुलूस में महिलाओं की संख्या काफी थी और महिलाएं अपने हाथ में तलवार लिए जुलूस में शामिल थी। सभी लोग राम नाम के जयघोष कर रहे थे। जुलूस पूरे शहर में निकाला गया। इस बीच सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गए थे जिसका मॉनिटरिंग खुद जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात कर रहे थे।

माहौल बिगड़ने की कोशिश…

वहीं औरंगाबाद (bihar aurangabad cemetery fire) जिले में कुछ असामाजिक तत्वों ने (Aurangabad Cemetery Fire Attempt) कब्रिस्तान में तोड़फोड़ की और कब्रों पर रखी चादरों को जला दिया। हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए माहौल बिगड़ने से पहले ही स्थिति को नियंत्रित कर लिया। घटना शनिवार की रात नावाडीह मोहल्ले के कब्रिस्तान की बताई जा रही है। घटना की खबर मिलते ही DM और SP जैसे बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और कार्रवाई का भरोसा दिया