औरंगाबाद। जिले के बारुण थाना क्षेत्र स्थित सिंदुरिया गांव में नए साल की शुरुआत एक परिवार के लिए मातम बन गई। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 के किनारे गड्ढे से एक युवक का गला कटा हुआ शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान गांव निवासी दिलीप सिंह उर्फ मिरिंडा (41) पिता रमेश सिंह के रूप में हुई।

रात में फोन आया, फिर नहीं लौटा घर

परिजनों के अनुसार दिलीप रात में खाना खाकर घर में सोया था। इसी दौरान देर रात किसी का फोन आने पर वह घर से बाहर निकला और फिर वापस नही लौटा। सुबह गांव के पास ही शव मिलने की सूचना पर परिजनों और ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम करने की कोशिश की हालांकि पुलिस और प्रशासन ने समझाकर स्थिति संभाल ली।

पुलिस जांच में भूमि विवाद का एंगल

शव पास की एक टायर दुकान के समीप गड्ढे में मिला जिसके बाद पुलिस ने दुकान संचालक मोहम्मद तौफीक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन जब्त कर कॉल डिटेल खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं।

पांच वर्ष से चल रहा जमीन विवाद

परिजनों ने बताया कि दिलीप अपने परिवार का भरण-पोषण खेती से करता था। उसका एक बेटा और एक बेटी है। वे अपने गोतिया के साथ तीन बीघा जमीन विवाद में उलझे थे जिसकी अगली सुनवाई दो फरवरी को होनी थी। परिजन इस विवाद को ही हत्या की बड़ी वजह मान रहे हैं।