महाराष्ट्र (Maharashtra) समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रदेश अध्यक्ष की अबू आजमी (Abu Azmi) औरंगजेब (Aurangzeb) पर दिए विवादित बयान के बाद बीजेपी और शिवेसना के निशाने पर है. सपा विधायक अबू आजमी को स्पीकर ने महाराष्ट्र विधानसभा से निलंबित कर दिया है. इस बीच निलंबन पर सपा नेता की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा मेरा निलंबन सरकार की मनमानी है. मेरे और मेरे परिवार को जान का खतरा बना हुआ है. अगर मुझे कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी. वहीं उनकी बहु और पूर्व अभिनेत्री आयशा टाकिया (Ayesha Takia) ने दावा किया है कि गोवा में कुछ गुंडे उनके परिवार पर लगातार निशाना साध रहे हैं.

एक्टर कमल हासन का BJP पर हमला, भाषा विवाद पर केंद्र पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- HINDIA बनाने की कोशिश कर रहे…

सपा नेता अबू आजमी ने कहा, मैंने कोई विवादित बात नहीं कही. मैंने सिर्फ वही कहा जो इतिहास में लिखा है. अगर मेरी बातों की वजह से सदन की कार्यवाही बाधित हो रही है तो मैं अपने शब्द वापस लेता हूं. उन्होंने कहा मैंने इतिहास में लिखी हुई बातों का ही हवाला दिया है. मैं ठाकरे गुट की कोई ‘बी टीम’ नहीं हूं. कल वो ‘ए टीम’ के साथ भी जा सकते हैं. वो 30 साल पहले भी साथ थे.

खूंखार महिला नक्सली दिल्ली से गिरफ्तार, पहचान बदलकर कर रही थी नौकरी, इन वारदातों में रही है शामिल

अबू आजी ने कहा, मेरे और मेरे परिवार को जान का खतरा बना हुआ है. अगर मुझे कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी. महाराष्ट्र में दो कानून चल रहे हैं. अगर महाराष्ट्र में लोकतंत्र खत्म हो चूका है तो सरकार जनता के साथ और जनता के चुने हुए प्रतिनिधि के साथ कुछ भी कर सकती है. मुझे कई धमकी भरे फोन आ रहे हैं. मुझे अलग-अलग नंबरों से जान से मारने की धमकी दी जा रही है. मैं पुलिस सुरक्षा के लिए भी आवेदन दूंगा. अगर मुझे कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.

चुनाव के बाद बिखर गया NDA! JDU विधायक सरयू राय का दावा, कहा- भाजपा को लगता होगा कि…

बजट सत्र के लिए निलंबन पर उन्होंने कहा, मैं विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर पूछूंगा कि मेरे खिलाफ किस कानून के तहत कार्रवाई की गई. मैं कानूनी प्रक्रिया के जरिए भी न्याय की मांग करूंगा. मेरे खिलाफ दर्ज मामलों को लेकर भी मैं कानूनी लड़ाई लड़ूंगा.

Gold Card Visa Failed : भारत समेत दुनियाभर के अमीरों को नहीं भाया ट्रंप का ‘गोल्डन प्लान’, 5 मिलियन डॉलर वाला वीजा हुआ फेल 

आयशा टाकिया क्या बोली?

पूर्व अभिनेत्री और अबू आजमी की बहू आयशा टाकिया ने मंगलवार 4 मार्च को इंस्टाग्राम पर कई पोस्ट में किए. पोस्ट में उन्होंने कहा. “आज सुबह तक यह हमारे परिवार के लिए एक भयावह रात थी. अभी-अभी यह पोस्ट देखी और इसे साझा करना जरूरी है. सही समय पर मैं सही समय पर और भी कुछ जानकारी साझा करूंगी. मेरे पति और बेटे को बुरी तरह से धमकाया गया और वे अपनी जान को लेकर डरे हुए थे क्योंकि गोवा में स्थानीय गुंडों ने उन्हें घेर लिया, धमकाया और घंटों तक प्रताड़ित किया.”

मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, केदारनाथ और हेमकुंड साहिब रोप-वे प्रोजेक्ट्स को दी मंजूरी, अब 36 मिनट में होगी 9 घंटे की यात्रा

टाकिया ने अपने पोस्ट में दावा करते हुए कहा, “यह उनके पति थे जिन्होंने मदद के लिए 100 नंबर डायल किया था, लेकिन उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी गई. स्थानीय गुंडों ने पुलिस के साथ भी बुरी तरह से मारपीट की, जिसे मेरे पति ने हमारे बेटे और उसे बचाने के लिए बुलाया था.” 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m