RSS Statement On Aurangzeb Tomb: महाराष्ट्र समेत पूरे देश में औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। औरंगजेब की कब्र विवाद को लेकर नागपुर में दंगाइयों ने जमकर हिंसा की। नागपुर हिंसा (nagpur violence) के बाद मुगल बादशाह की कब्र को लेकर अब आरएसएस (RSS) का बयान सामने आया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रवक्ता सुनील आंबेकर (sunil ambekar) ने कहा कि आज के समय में ना औरंगजेब प्रासंगिक है और ना ही हिंसा समाज के लिए उचित है।

‘किसी भी हिंदू को नहीं छोड़ेंगे…’, नागपुर हिंसा का मुख्य आरोपी फहीम खान गिरफ्तार, 500-600 दंगाइयों को जमा किया, जानें कैसे मचाया था आतंक

दरअसल, सुनील आंबेकर से सवाल किया गया था कि क्या औरंगजेब आज प्रासंगिक है? और क्या कब्र को हटा दिया जाना चाहिए? इस सवाल पर आंबेकर ने दोटूक जवाब दिया है। उन्होंने औरंगजेब को अप्रासंगिक बताया है।

नागपुर हिंसा में अबतक का सबसे बड़ा खुलासा, मास्टरमाइंड निकला फहीम शमीम खान, महिला पुलिसकर्मियों के साथ हुई थी छेड़खानी

आरएसएस के प्रवक्ता आंबेकर का कहना था कि मुगल बादशाह आज के समय में प्रासंगिक नहीं है। ना ही किसी तरह की हिंसा को प्रोत्साहित किया जा सकता है। आरएसएस का यह रुख ऐसे समय आया है, जब औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग की जा रही है और नागपुर में तनाव के बाद हिंसा देखने को मिली है।

‘औरंगजेब की कब्र’ तोड़ने वाले को 5 बीघा जमीन, 11 लाख नकद देने का ऐलान, जानें किसने की यह घोषणा

संघ की तीन दिवसीय बैठक

बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की 3 दिवसीय बैठक 21 से 23 मार्च तक कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में शुरू होने जा रही है। 19 मार्च को इस बैठक को लेकर अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान प्रचार प्रमुख ने 3 दिवसीय होने वाली बैठक को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा, बैठक में देश भर से प्रतिनिधि शामिल होंगे। संघ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी हिस्सा बनेंगे। उन्होंने जानकारी दी कि बैठक की शुरुआत 21 मार्च को सुबह 9 बजे होगी और 23 तारीख की शाम तक बैठक होगी। यह संघ की रचना में सबसे महत्वपूर्ण बैठक है।

Nagpur Violence: नागपुर हिंसा की जांच महाराष्ट्र ATS भी करेगी, कई इलाकों में अभी भी कर्फ्यू, 6 आरोपी अस्पताल में भर्ती

PM की नागपुर यात्रा को लेकर क्या कहा?

सुनील आंबेकर से जब सवाल किया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को नागपुर जा रहे हैं तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, अच्छा है स्वागत है. बैठक को लेकर उन्होंने कहा, समाज के लोगों की सहभागिता कैसे बढ़ाई जाए इस पर भी चर्चा होगी। हालांकि, 4 सालों के बाद बेंगलुरु में अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक हो रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि दत्तात्रेय होसबोले जी इस बैठक पर पीसी करेंगे और प्रेस से सवाल लेंगे।

Sunita Williams Dolphins Welcome Video: सुनीता विलियम्स का कैप्सूल समंदर में लैंड करते ही डॉल्फिन्स ने किया स्वागत, आप भी देखें ये प्यारा वीडियो

RSS के बयान पर आया VHP का रिएक्शन

वहीं नागपुर हिंसा और औरंगजेब की कब्र पर आरएसएस के दिए बयान पर विश्व हिंदू परिषद (VHP) की भी प्रतिक्रिया आ गई है। विश्व हिंदू परिषद ने इस पर सधी हुई प्रतिक्रिया दी है। विश्व हिंदू परिषद के महाराष्ट्र प्रांत मंत्री गोविंद शेंडे का कहना है कि हिंसा के संबंध में संघ का बयान स्वागत योग्य है। गोविंद शेंडे ने कहा आगे कहा, “हिंदू हिंसा नहीं करता, लेकिन औरंगजेब के मुद्दे पर सुनील आंबेकर ने क्या कहा, किस परिपेक्ष्य में कहा, उनसे क्या सवाल किया गया था, इसकी जानकारी फिलहाल मुझे नहीं इसलिए इस पर हम (विश्व हिंदू परिषद) कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे।

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव पर अबतक की सबसे बड़ी अपडेट, NDA जीतेगी 200 से ज्यादा सीट!, राजद का होगा सूपड़ा साफ, टूटेंगे कई रिकॉर्ड

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m