AUS vs BAN World Cup 2023: मौजूदा क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में रोजाना कई रिकॉर्ड बन रहे हैं. शनिवार को पुणे (Maharashtra Cricket Association Stadium, Pune) में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश (AUS vs BAN) के बीच खेले गए मैच में भी एक रिकॉर्ड बना. ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जाम्पा (Adam Zampa) ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने 10 ओवर के स्पैल में 3.20 की इकॉनमी रेट से 32 रन देकर दो विकेट चटकाए. इसके साथ ही वह एक विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिनरों की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक नौ मैचों में 22 विकेट झटके हैं.
बता दें कि, जाम्पा विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर भी बन गए हैं. उन्होंने ब्रैड हॉग (Brad Hogg) और शेन वॉर्न (Shane Warne) को पीछे छोड़ा. विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर श्रीलंका के मुथैय्या मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) हैं, जिन्होंने 2007 में 23 विकेट चटकाए थे. इस सूची में दूसरे पायदान पर जाम्पा (22), तीसरे पर संयुक्त रूप से हॉग (21) और पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (21) हैं जबकि वॉर्न (20) चौथे नंबर पर हैं. जाम्पा के पास मुरलीधरन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम को अभी टूर्नामेंट में कम से कम एक मुकाबला और खेलना है.
विश्वकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ (Glenn Mcgrath) के नाम है. उन्होंने 39 मैच की 39 पारियों में 71 विकेट चटकाए थे. सूची में दूसरे नंबर पर मुरलीधरन (68), तीसरे पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (59) हैं. इसके अलावा इस सूची में चौथे पायदान पर श्रीलंका के लसिथ मलिंगा (56) और 5वें स्थान पर पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम (55) हैं. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट 52 विकेट के साथ छठे नंबर हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें