AUS vs ENG: बेन स्टोक्स वो खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया है. वो 120 मैचों में 136 सिक्स मार चुके हैं, जो पूरी दुनिया में किसी भी बैटर द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. टेस्ट में ये बल्लेबाज जितना घातक है, उतना ही क्रीज पर टिककर खेलने वाला भी है. उन्हें आउट करना आसान नहीं होता. वो कई सालों से इंग्लैंड टीम के लिए रीढ़ की हड्डी बने हुए हैं, लेकिन दुनिया के 5 ऐसे बॉलर हैं, जिनके सामने ये दिग्गज बल्लेबाज बार-बार फेल हुआ है.

टेस्ट में स्टोक्स को सबसे ज्यादा दफा आउट करने का रिकॉर्ड कल तक भारत के महान स्पिनर आर अश्विन के नाम था, लेकिन अब एक तेज गेंदबाज ने यह रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. ये वही गेंदबाज है, जो बेन स्टोक्स के लिए किसी काल से कम नहीं है. उसने 5 जनवरी 2025 के दिन स्टोक्स को 14वीं बार अपना शिकार बनाया और इतिहास रच दिया है. ये कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के घातक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क हैं, जो इन दिनों एशेज सीरीज 2025-26 में छाए हुए हैं.

आर अश्विन का महारिकॉर्ड टूटा

सिडनी टेस्ट में जैसे ही मिचेल स्टार्क ने बेन स्टोक्स को आउट किया, तो इतिहास बन गया. वो अब स्टोक्स को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने पूर्व भारतीय खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन का रिकॉर्ड तोड़ा है. स्टार्क ने 14वीं दफा ये कमाल कर दिया, जबकि अश्विन ने 13 बार स्टोक्स को आउट किया था. इस लिस्ट में नाथन लायन, रवींद्र जडेजा और केमार रोच जैसे स्टार बॉलर भी हैं.

टेस्ट में बेन स्टोक्स को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज

14-मिचेल स्टार्क
13-रविचंद्रन अश्विन
9- नाथन लायन
8- रवींद्र जडेजा
7- केमार रोच

सीरीज में 5वीं बार स्टार्क ने किया शिकार

दरअसल, इन दिनों स्टोक्स और स्टार्क की टक्कर एशेज सीरीज 2025-26 में हो रही है. दोनों देशों के बीच 4 टेस्ट हो चुके हैं, आखिरी मुकाबला सिडनी में चल रहा है. सिडनी टेस्ट में स्टोक्स पहली पारी में कुछ खास नहीं कर पाए. वो 11 गेंदों में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए, उन्हें मिचेल स्टार्क ने चलता किया. खास बात ये है कि स्टार्क ने एशेज सीरीज 2025-26 में स्टोक्स को 5वीं दफा अपना शिकार बनाया है.

ऐसे आउट हुए बेन स्टोक्स

सिडनी टेस्ट में इंग्लैंड की पहली इनिंग में स्टोक्स पारी के 51वें ओवर में आउट हुए हैं. उन्हें स्टार्क की घातक बॉल समझ ही नहीं आई. पिच पर पड़ने के बाद बॉल ने बल्ले का किनारा लिया और सीधा विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों में समा गई. शुरुआत में अंपायर ने स्टोक्स को आउट नहीं दिया, लेकिन जब कप्तान स्टीव स्मिथ ने DRS लिया, तो रिव्यू देखने के बाद ऑन-फील्ड अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा. इस सीरीज में स्टोक्स ने 114 गेंदों पर सिर्फ 39 रन बनाए हैं. उनका औसत महज 7.80 का रहा. वह 5 बार स्टार्क के खिलाफ आउट भी हुए हैं.