AUS vs ENG 5th Test: एशेज सीरीज 2025-26 के आखिरी टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड के दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज जो रूट ने एक बड़ा करिश्मा कर दिखाया है. उन्होंने वो मुकाम हासिल कर लिया है, जहां तक पहुंचना आसान नहीं होता. रूट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 160 रनों की पारी खेली और रिकी पोंटिंग और महेला जयवर्धने जैसे दिग्गजों को एक खास मामले में पछाड़ दिया है. रूट अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 150+ स्कोर करने वाले दुनिया के 5वें बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 17वीं बार ये कमाल कर दिखाया है.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 15, जबकि श्रीलंकाई दिग्गज बैटर महेला जयवर्धने ने 16 बार ये कमाल किया था. इस लिस्ट में नंबर एक पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने अपने पूरे करियर में 20 बार 150+ रन बनाए थे. रूट की ये पारी कई मायनों में खास रही. नीचे जानते हैं डिटेल में..

टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 150+ रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज

  • 20 – सचिन तेंदुलकर
  • 19 – ब्रायन लारा
  • 19 – कुमार संगकारा
  • 18 – डॉन ब्रैडमैन
  • 17 – जो रूट
  • 16 – महेला जयवर्धने
  • 15 – रिकी पोंटिंग

जो रूट के निशाने पर सचिन का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

जो रूट के निशाने पर अब सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 15921 रन बनाए थे. दूसरे नंबर पर रूट का नाम है. रूट ने 160 रनों की पारी के दम पर रनों का आंकड़ा 13921 रन कर लिया है. अब सचिन का रिकॉर्ड ब्रेक करने के लिए उन्हें 2001 रनों की दरकार है.

रूट टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं. उन्होंने 41 सेंचुरी बना ली हैं. पहले नंबर पर सचिन का नाम है, जिन्होंने 51 शतक बनाए थे. दूसरे नंबर पर जैक कैलिस हैं, जिन्होंने 45 सेंचुरी ठोकी थीं. सचिन का रिकॉर्ड ब्रेक करने के लिए रूट को अभी भी 11 शतकों की दरकार है.

2021 के बाद 24वां शतक

जो रूट ने सिडनी के मैदान पर डटकर बल्लेबाजी की. उन्होंने 242 गेंदों पर 15 चौकों की मदद से 160 रन बनाए. यह उनके करियर का 41वां शतक था. 2021 के बाद रूट की यह 24वीं टेस्ट सेंचुरी है. वो 2021 के बाद पूरी दुनिया के बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में टॉप पर हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर एक साथ चार बल्लेबाज हैं, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन, हैरी ब्रूक और शुभमन गिल. इन सभी ने 10-10 सेंचुरी बनाई हैं.

जो रूट का टेस्ट करियर

जो रूट अपने टेस्ट करियर में अब तक 163 मैच खेल चुके हैं, जिनमें 13937 रन बना चुके हैं. इसमें 66 अर्धशतक और 41 शतक शामिल हैं. उन्होंने 6 दोहरे शतक भी लगाए हैं. यह खिलाड़ी इस दौर का महान बल्लेबाज कहलाता है. वो करियर के आखिरी पड़ाव में हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि वो इन आंकड़ों को कितना आगे तक ले जाते हैं.