AUS vs IND 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में चल रहा है. इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने वो मुकाम हासिल कर लिया है, जो महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अपने पूरे करियर में हासिल नहीं कर पाए थे. ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर रोहित ने कंगारू टीम के खिलाफ रनों का अंबार लगाकर इतिहास रचा है.

AUS vs IND 2nd ODI: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार ओपनर रोहित शर्मा इस वक्त एडिलेड में दूसरा वनडे खेल रहे हैं. इस मुकाबले में 2 रन बनाते ही उन्होंने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली. रोहित शर्मा अब ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1000 वनडे रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले भारत का कोई भी बल्लेबाज ये कमाल नहीं कर पाया था. इस मैच को छोड़ दें तो रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 20 वनडे मुकाबलों में 998 रन बनाए थे, जिसमें 4 शतक और 2 फिफ्टी शामिल थीं. अब वो 1 हजार रनों का आंकड़ा पार कर गए हैं.

दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई पिचें हमेशा से बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण मानी जाती हैं. वहां उछाल, गति और स्विंग के कारण रन बनाना आसान नहीं होता, लेकिन रोहित शर्मा ने अपनी क्लास और स्थिरता से इसे भी आसान बना दिया. और अब उनका नाम भारतीय क्रिकेट इतिहास के स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो गया है. जहां रोहित शर्मा ने यह खास मुकाम हासिल कर लिया है, वहीं क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी अपने करियर में ऐसा नहीं कर पाए थे.
सचिन ने ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 740 रन किए थे. कोहली के नाम 802 रन हैं, जबकि धोनी ने 684 रन बनाए थे. अब रोहित इन सबसे आगे निकल चुके हैं. यही वजह है कि उनका ये रिकॉर्ड खास है.

ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन (भारतीय बल्लेबाज)

रोहित शर्मा- 1006 रन*
विराट कोहली- 802 रन
सचिन तेंदुलकर- 740 रन
एमएस धोनी- 684 रन

‘हिटमैन’ रोहित के धमाकेदार वनडे रिकॉर्ड्स

रोहित शर्मा को क्रिकेट जगत में ‘हिटमैन’ यूं ही नहीं कहा जाता. उनकी बल्लेबाजी में ताकत, टाइमिंग और क्लास का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलता है. अब तक 275 वनडे मैचों में 48.62 की औसत से 11,184 रन बना चुके हैं.
वो 3 दोहरे शतक (Double Centuries) जड़ने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं. वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर 264 रन है, जो अब तक का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. वनडे में रोहित ने 32 शतक और 58 अर्धशतक लगाए हैं.
रोहित ने 23 जून 2007 को आयरलैंड के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी और आज वे भारतीय क्रिकेट की सबसे बड़ी पहचान बन चुके हैं.

रोहित पार कर चुके फिफ्टी

खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने एडिलेड वनडे में 2 विकेट खोकर 117 रन बना लिए हैं. विराट कोहली का खाता नहीं खुला, जबकि शुभमन गिल 9 रन बनाकर आउट हो गए. फिलहाल रोहित शर्मा 63 जबकि श्रेयस अय्यर 43 रनों पर नाबाद हैं. 27 ओवर का खेल हो चुका है. दोनों ही यहां से एक बड़ी पारी खेलना चाहेंगे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H