AUS vs IND 5th Test: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का BGT में खराब फॉर्म रहा है. पिछले 9 टेस्ट मैचों में उनका बल्लेबाजी एवरेज 10.93 है, जबकि बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में उन्होंने महज 6.2 की औसत से बल्लेबाजी की है. जानिए सिडनी में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11 के बारे में…

AUS vs IND 5th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी में होगा. यह मैच टीम इंडिया के लिए WTC Final के लिहाज से करो या मरो वाला है. मैच से पहले रिपोर्ट् में दावा किया गया है कि खराब फॉर्म से जूझ रहे कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग 11 से बाहर हो सकते हैं. अब खबर है कि उन्होंने खुद इस टेस्ट से हटने का फैसला किया है. उनकी जगह शुभमन गिल की वापसी हुई है. तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा नजर आ सकते हैं.

दरअसल, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और अनिल कुंबले ने टेस्ट सीरीज के बीच में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था. इन दोनों ही दिग्गजों का शरीर लंबे फॉर्मेट (पांच दिन के क्रिकेट) में खेल पाने की इजाजत नहीं दे पा रहा था, लेकिन रोहित को उनके खराब फॉर्म के चलते बाहर होना पड़ा. मैच से पहले टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने साफ तौर पर कहा है कि प्रदर्शन के आधार पर ही कोई भी खिलाड़ी भारतीय ड्रेसिंग रूम में बने रह सकता है.

गिल की वापसी लगभग तय

मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के अनुसार टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में स्टार बैटर शुभमन गिल लौटने को तैयार हैं. केएल राहुल यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं.

रोहित को आराम दिया जा सकता है

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बुरे फॉर्म से जूझ रहे हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज उनके टेस्ट करियर की आखिरी सीरीज मानी जा रही है. रोहित की जगह सिडनी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शुक्रवार टॉस के लिए उतर सकते हैं.

जुरेल-प्रसिद्ध कृष्णा की एंट्री हो सकती है

खराब फॉर्म में चल रहे ऋषभ पंत टीम की जगह ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है, वहीं प्रसिद्ध कृष्णा चोटिल आकाश दीप की जगह ले सकते हैं.

भारत की संभावित प्लेइंग 11

केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H