Nitish Kumar Reddy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में नीतीश कुमार रेड्डी ने टेस्ट करियर का पहला शतक पूरा किया और टीम को फॉलोऑन से बचाकर हीरो बन गए.
Nitish Kumar Reddy Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में चल रहा है. मैच के तीसरे दिन भारत के लिए नीतीश कुमार रेड्डी ने कमाल की बैटिंग की और करियर का पहला शतक ठोक छा गए. 21 साल के नीतीश ने 173 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्के की मदद से शानदार शतकीय पारी खेली. नीतीश के शतक के दम पर भारत ने 350 से ज्यादा का स्कोर बना लिया है और फॉलोऑन का खतरा टाल दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे, अभी भारत 116 रन पीछे है.
नीतीश ने 171 गेंदों पर सेंचुरी पूरी की. इस दौरान उन्होंने 10 चौके के अलावा एक छक्का लगाया. इस सेंचुरी पूरी होते ही वो घुटने के बल मैदान पर बैठ गए और बैट को मैदान पर गाढ़कर उसमें हेलमेट लटकाकर सेलिब्रेट किया. नीतीश आसमान की तरफ देखकर भगवान का शुक्रिया अदा करते दिखे.
मुश्किल कंडीशन में आए और टीम को संकट ले निकाला
जब नीतीश कुमार रेड्डी क्रीज पर उतरे थे तो टीम इंडिया की हालत खराब थी. भारत ने अपने 6 विकेट महज 191 रनों पर खो दिए थे. इस वक्त टीम पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन नीतीश की साहसिक पारी ने भारत को मुश्किल कंडीशन से निकाल लिया. उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 127 रनों की पार्टनरशिप की और रिकॉर्ड की बारिश की.
नीतीश कुमार रेड्डी ने कैसे रचा इतिहास?
पहला रिकॉर्ड- नीतीश कुमार रेड्डी ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट में नंबर-8 पर उतरकर शतक ठोकने वाले पहले भारतीय बने हैं. उनके पहले ऐसा करिश्मा कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं कर सका था.
दूसरा रिकॉर्ड- नीतीश टेस्ट क्रिकेट इतिहास में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर नंबर सात या उससे नीचे आकर अर्धशतक बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने. रेड्डी ने 21 साल और 214 दिन की उम्र में नंबर सात या उससे नीचे आकर फिफ्टी ठोकी. उनसे पहले ये रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के केन विल्जोएन (Ken Viljoen) के नाम था, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैदान पर 21 साल और 231 दिन की उम्र में 1931 में फिफ्टी बनाई थी.
तीसरा रिकॉर्ड- नीतीश कुमार रेड्डी ऑस्ट्रेलिया में शतक बनाने वाले तीसरे युवा भारतीय बने. उन्होंने 21 साल 216 दिन की उम्र में शतक ठोका. इस लिस्ट में नंबर एक पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 1992 में 18 साल 253 दिन की उम्र में सेंचुरी लगाई थी. दूसरे नंबर पर ऋषभ पंत हैं, जिन्होंने 2019 में सिडनी के मैदान पर 21 साल 91 दिन की उम्र में शतक लगाया था.
नीतीश कुमार रेड्डी का रिकॉर्ड
27 फर्स्ट क्लास मैच, 1050 से ज्यादा रन, 59 विकेट
22 लिस्ट ए-403 रन, 36.63 एवरेज, 14 विकेट
23 टी20- 485 रन, 6 विकेट
3 टी20I- 90 रन, 3 विकेट
4 टेस्ट- 280 से ज्यादा रन, 3 विकेट