AUS vs IND 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में सीरीज का तीसरा मुकाबला चल रहा है. इस मैच में विराट कोहली ने एक अनोखा शतक बनाया है.  विराट कोहली भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

AUS vs IND 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मैदान पर उतरते ही विराट कोहली ने इतिहास रच दिया. उन्होंने एक अनोखा शतक लगाया है. यह शतक बल्ले से नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 मैच खेलने का रिकॉर्ड है. उनसे पहले यह उपलब्धि सचिन तेंदुलकर के नाम थी, जिन्होंने 110 मुकाबले खेले थे.

अब विराट कोहली ऑसट्रेलिया के खिलाफ भारत की तरफ से 100 मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बने हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर एमएस धोना का नाम है, जिन्होंने 91 मैच खेले. चौथे नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जो अब तक 82 मैच खेल चुके हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी

सचिन तेंदुलकर – 110 मैच
विराट कोहली – 100 मैच
महेंद्र सिंह धोनी – 91 मैच
रोहित शर्मा – 82 मैच
रवींद्र जडेजा – 73 मैच

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली न सिर्फ मैचों की संख्या में बल्कि रनों के मामले में भी कमाल कर रहे हैं. इस टीम के खिलाफ कोहली के आंकड़े बेहद शानदार हैं. वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामेल में दूसरे नंबर पर हैं. कोहली ने अब तक 5326 रन बनाए हैं. जिसमें 17 शतक भी शामिल हैं. इस लिस्ट में पहले स्थान पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 6707 रन बनाए हैं और 20 शतक जड़े हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी

सचिन तेंदुलकर – 6707 रन (20 शतक)
विराट कोहली – 5326 रन (17 शतक)

गाबा टेस्ट का लेखा जोखा…

अगर बात गाबा टेस्ट की करें तो पहले दिन मौसम खराब होने की वजह से सिर्फ 13.2 ओवरों का खेल हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट खोए 28 रन बना लिए हैं. पहले दिन का खेल स्टंप कर दिया गया है. यह 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच है. पहले दो मैचों के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर है.