AUS vs IND 4th Test: मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया को 84 रनों की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है. मेलबर्न में टीम इंडिया के 5 स्टार खिलाड़ी विलेन बनकर उभरे हैं.

AUS vs IND 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया मेलबर्न टेस्ट टीम इंडिया 184 रनों से हार गई.  बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 340 रनों का टारगेट मिला था, जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम दूसरी पारी में 155 के स्कोर पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अब इस सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है.

340 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की तरफ से इस पारी में सिर्फ यशस्वी जायसवाल के बल्ले से 84 रन देखने को मिले, इसके अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज पिच पर अधिक समय नहीं बिता सका. वहीं कंगारू टीम के लिए गेंदबाजी में पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने 3-3 जबकि नाथन लियोन ने 2 विकेट लिए.

टीम इंडिया की हार के 5 विलेन

  • रोहित शर्मा- कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा. पहली पारी में 5 गेंदों पर सिर्फ 3 रन बनाए थे, फिर दूसरी पारी में 40 गेंदों पर 9 रन किए. इस सीरीज में रोहित ने बहुत ज्यादा निराश किया. उनका खराब फॉर्म टीम पर भारी पड़ा.
  • विराट कोहली- टीम के सबसे भरोसेमंद बैटर हैं, लेकिन इस मैच में फ्लॉप रहे. पहली पारी में 36 रन बनाए, दूसरी पारी में टीम को जब उनसे सबसे ज्यादा उम्मीद थी तब वो सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए.
  • केएल राहुल- पहली पारी में 42 गेंदों पर सिर्फ 24 रन किए थे, दूसरी पारी में 5 गेंदों पर खाता भी नहीं खोल पाए. राहुल से एक सधी हुई शुरुआत की जरूरत थी, लेकिन वो मेलबर्न में फ्लॉप रहे, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा.
  • रवींद्र जडेजा- जडेजा को इस सीरीज में पहला मौका मिला था, वो टीम के ऑलराउंडर हैं, लेकिन गेंद और बल्ले से फीके रहे. पहली पारी में उन्होंने 17 रन बनाए और 3 विकेट लिए, दूसरी पारी में 1 विकेट लिया और सिर्फ 2 रन बनाए.
  • आकाशदीप- टीम में तीसरे पेसर के तौर पर खेल रहे हैं. पहली पारी में उन्हें सिर्फ 2 विकेट मिले थे, लेकिन दूसरी पारी में एक भी विकेट नहीं लिया. दूसरी पारी के 17 ओवरों में उन्होंने 53 रन दिए.