Australia vs India : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज शुरू होने से पहले कंगारू टीम को तगड़ा झटका लगा है. पैट कमिंस पहले ही इस सीरीज से बाहर हैं और अब एक स्टार ऑलराउंडर भी चोट के चलते पूरी सीरीज से आउट हो गया है.

Australia vs India ODI Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर से वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है. इस सीरीज के ठीक 2 दिन पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन चोटिल हो गए हैं और अब वह पूरी सीरीज से बाहर रहेंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनकी जगह मार्नस लाबुशेन को वनडे स्क्वाड में शामिल किया है. ग्रीन हाल ही में घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में खेल रहे थे, जहां उन्हें गेंदबाजी के दौरान हैमस्ट्रिंग में खिंचाव की समस्या हुई. मैच में उन्होंने केवल चार ओवर फेंके और इसके बाद गेंदबाजी जारी नहीं रख सके.

मेडिकल टीम ने जांच के बाद कैमरून ग्रीन को आराम करने की सलाह दी है. खबर है कि चोट गंभीर नहीं है, लेकिन एशेज जैसी अहम सीरीज से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बोर्ड कोई जोखिम नहीं लेना चाहता. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कैमरून ग्रीन को लेकर जारी किए गए अपने बयान में साफ कहा कि ‘ग्रीन छोटे समय के लिए रिहैब करेंगे और फिर उनकी प्रोग्रेस को शेफील्ड शील्ड के तीसरे राउंड में परखा जाएगा.’

ग्रीन का बाहर होना क्यों बड़ा झटका?

ग्रीन का सीरीज से बाहर होना इसलिए भी बड़ा झटका है, क्योंकि वो बढ़िया लय में थे. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में आखिरी वनडे मैच में उन्होंने 55 गेंदों में 118 रनों की तूफानी पारी खेली थी. 26 साल के इस खिलाड़ी के नाम 31 वनडे मैचों में 41.16 की औसत से 782 रन दर्ज हैं. जिसमें 1 शतक और 2 फिफ्टी भी आई थीं. वनडे में उनके नाम 20 विकेट भी दर्ज हैं. ये खिलाड़ी गेंद और बल्ले दोनों से कमाल करता है और किसी भी वक्त मैच का रुख पलटने की क्षमता रखता है.

लाबुशेन की किस्मत चमकी

कैमरून ग्रीन की जगह टीम में शामिल हुए मार्नस लाबुशेन के लिए यह बड़ा मौका है. खराब प्रदर्शन के चलते हाल ही में उन्हें वनडे और टेस्ट टीम से बाहर किया गया था, लेकिन फिर वो घरेलू क्रिकेट में गए और कमाल का प्रदर्शन किया. लिहाजा एक बार फिर उनकी टीम में वापसी हुई है. लाबुशेन ने अपनी पिछली 5 पारियों में चार शतक लगाए हैं और बेहतरीन फॉर्म में हैं. यही वजह है कि ग्रीन की जगह उन्हें अचानक टीम में मौका मिल गया.

पैट कमिंस के बाद ग्रीन का बाहर होना चिंता की बात

ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले से ही अपने कप्तान पैट कमिंस की गैरमौजूदगी झेल रही है, जो चोट के कारण बाहर हैं. ऐसे में ग्रीन का बाहर होना टीम की बैलेंस पर बड़ा असर डाल सकता है. कमिंस और ग्रीन दोनों ही गेंद और बल्ले से टीम के लिए अहम भूमिका निभाते हैं. अब देखना होगा कि कप्तान मिचेल मार्श टीम इंडिया के खिलाफ किन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरते हैं.

पहले मैच में इन खिलाड़ियों के बिना उतरेगा ऑस्ट्रेलिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने 4 स्टार खिलाड़ियों के बिना मैदान में उतरेगी, क्योंकि टीम में शामिल जोश फिलिप, जोश इंग्लिस चोट से जूझ रहे हैं, एडम जंपा पारिवारिक कारणों के चलते पहला मैच मिस करेंगे. एलेक्स कैरी भी पहला मैच नहीं खेलेंगे. अब कैमरून ग्रीन पूरी सीरीज से बाहर हैं. हालांकि, जैम्पा, कैरी और इंग्लिस की दूसरे मैच में वापसी हो जाएगी.

पहले वनडे, फिर टी20 का दिखेगा जलवा

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया वहां पहुंच चुकी है. भारत से उसने 15 अक्टूबर को उड़ान भरी थी. सबसे पहले दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी, फिर पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी. वनडे सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को होगा, जबकि दूसरा और तीसरा मैच 23 और 25 अक्टूबर को खेला जाएगा. इसके बाद टी20 सीरीज खेली जाएगी. वनडे टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में है जबकि टी20 में सूर्यकुमार यादव टीम को लीड करेंगे.

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड

मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मैथ्यू कूहनेमैन, मार्नस लाबुशेन, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क.