Rishabh Pant Six India Vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे सीरीज आखिरी टेस्ट मुकाबले में ऋषभ पंती देखने को मिली. पंत ने जिस अंदाज में बैटिंग की उसे देख हर कोई दीवाना होगा. आते ही उन्होंने बोलैंड की गेंद पर छक्का मारकर खलबली मचा दी.

Rishabh Pant Six India Vs Australia:  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेली जा रही टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में ऋषभ पंत ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से खलबली मचा दी है. उन्होंने पहली ही गेंद पर स्कॉट बोलैंड के खिलाफ छक्का जड़ा और उसके बाद रुकने का नाम नहीं लिया. उनकी बल्लेबाजी देख आप भी दीवाने हो जाएंगे. आते ही जिस अंदाज में उन्होंने ताबड़तोड़ बैटिंग कि ऐसा लग रहा था कि वह टी20 खेल रहे हैं. बोलैंड के बाद मिचेल स्टॉर्क की लगातार दो गेंदों पर दो छक्के जड़कर पूरा माहौल ही बदल दिया. पंत ने 31 गेंदों पर 61 रनों का ताबड़तोड़ पारी खेली.

Video में देखें पंत ने कैसे बोलैंड की गेंद पर जड़ा छक्का

क्रीज पर आते ही ऋषभ पंत ने अपने बल्ले से तबाही मचानी शुरू कर दी. उन्होंने पहली ही गेंद पर घातक हो रहे बोलैंड को छक्का जड़ दिया. इसके बाद जब तक वह क्रीज पर रहे टी20 के अंदाज में बल्लेबाजी करते रहे. ऋषभ पंत ने सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में केवल 31 गेंदों पर 61 रन बनाए. उनकी इस धमाकेदार पारी में 4 छक्के और 6 चौके शामिल थे.  वीडियो में देखिए कैसे बोलैंड की गेंद पर उन्होंने आते ही छक्का जड़ा.

छक्के के साथ पूरा किया अर्धशतक (Rishabh Pant)

ऋषभ पंत ने मिचेल स्टार्क की गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने स्टॉर्क को लगातार 2 छक्के लगाए. 29 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा करके पंत ने इतिहास रच दिया.  इस शानदार पारी के साथ पंत ने एक खास उपलब्धि भी हासिल की. वह ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के जॉन ब्राउन और वेस्टइंडीज के रॉय फ्रेडरिक्स के नाम था, जिन्होंने 33 गेंदों में यह कारनामा किया था.

भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज हाफ सेंचुरी

ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में अपना दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाया है. इससे पहले, उन्होंने साल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 28 गेंदों में फिफ्टी जड़ी थी. ऋषभ पंत भारत की ओर से सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाले खिलाड़ी हैं.

ऋषभ पंत के अलावा, यशस्वी जायसवाल और शार्दुल ठाकुर ने भी 31-31 गेंदों में टेस्ट मैच में अर्धशतक लगाया है. इन खिलाड़ियों के अलावा भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान  कपिल देव ने सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड पहली बार बनाया था. कपिल देव ने पाकिस्तान के खिलाफ केवल 30 गेंदों में हाफ सेंचुरी जड़ी थी.