Nitish Kumar Reddy as India’s Next All Format Star: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों बदलाव के दौर से गुजर रही है. इस बदलाव से कई चेहरे सामने आए हैं, जो भविष्य में टीम इंडिया की रीढ़ बन सकते हैं. इन्हीं में से एक नाम उस खिलाड़ी का है, जिसने पर्थ में खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया. इस दौरान रोहित शर्मा ने उसे वनडे कैप दी और बड़ा दावा भी कर दिया.

Nitish Kumar Reddy as India’s Next All Format Star: टीम इंडिया को एक ऐसा स्टार मिला है, जो गेंद और और बल्ले से तबाही मचाता है. उसने पहले आईपीएल में जलवा दिखाया, फिर टीम इंडिया में एंट्री मारी. सबसे पहले टी20 में डेब्यू किया, फिर टेस्ट और अब वनडे कैप भी हासिल कर ली. लगातार बढ़िया प्रदर्शन के चलते उसका से सपना सच हो पाया है. यहां जिसकी बात हो रही है वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के उभरते सितारे नीतीश कुमार रेड्डी हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर अपना टेस्ट और वनडे डेब्यू किया. टी20 में उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मौका मिला था. खास बात ये है कि ये खिलाड़ी अपने चार डेब्यू यानी आईपीएल, टी20, टेस्ट और वनडे के पहले ही मुकाबले में आउट नहीं हुआ. ये एक दिलचस्प आंकड़ा है.

नीतीश रेड्डी को इसलिए टीम इंडिया का नया स्टार माना जा रहा है क्योंकि उन्होंने अब तक जिस तरह से खेला है वो काबिले तारीफ है. 2007 से क्रिकेट खेल रहे रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को वनडे कैप दी और कुछ ऐसा कहा, जो नीतीश रेड्डी की क्वालिटी बताता है. दौरान रोहित ने उनके लिए जो बातें कहीं, उसने हर भारतीय फैन का दिल जीत लिया. नीतीश इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं और अगले वनडे मैचों के बाद टी20 सीरीज में भी वो कंगारू टीम के होश उड़ाने के लिए तैयार भी हैं.

नीतीश कुमार रेड्डी को लेकर रोहित का बड़ा दावा

रोहित शर्मा ने पर्थ में हुए पहले वनडे के दौरान नीतीश रेड्डी को डेब्यू कैप दी. फिर कहा ‘कैप नंबर 260, नितीश रेड्डी. तुम्हारी करियर की शानदार शुरुआत हुई है और यह सिर्फ इसलिए क्योंकि तुम गेम को कैसे खेलना चाहते हो और तुम्हारी सोच कैसी है. मैं 110 प्रतिशत यकीन करता हूं कि इसी सोच से तुम भारतीय टीम में बहुत आगे जाओगे.

रोहित शर्मा ने नीतीश रेड्डी को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा ‘तुम सभी फॉर्मेट में महान खिलाड़ी बनोगे, मुझे इस पर पूरा भरोसा है, क्योंकि कल तुम्हारे भाषण में तुमने कहा था कि तुम हर जगह खेलना चाहते हो और हम सब यही चाहते हैं. मुझे 110 प्रतिशत यकीन है कि टीम तुम्हारे साथ खड़ी रहेगी, जब भी कुछ चाहिए, कभी भी, सब तुम्हारा साथ देंगे. शुभकामनाएं, शानदार करियर बनाओ.’

नीतीश रेड्डी का करियर कैसा रहा है?

नीतीश रेड्डी 28 आईपीएल में 28.53 की औसत से 485 रन बना चुके हैं. गेंद से 5 विकेट भी निकाले. वो सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेलते हैं. वहीं चार 4 टी20 में 90 रन बनाने के साथ ही 3 विकेट भी ले चुके हैं. पहले वनडे में उन्होंने 19 रन बनाए. अगर टेस्ट करियर की बात करें तो नीतीश 9 मैचों की 14 पारियों में 28.69 की औसत से 386 रन कर चुके हैं. उनके नाम एक शतक है, जो ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर आया था. टेस्ट में वो अब तक 8 विकेट भी ले चुके हैं. उन्हें दूसरा हार्दिक पांड्या माना जा रहा है.