AUS vs IND Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारतीय टीम के लिए खतरे की घंटी साबित हुई है. 3-1 से मिली करारी हार ने इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इसके साथ-साथ इस सीरीज ने विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत कुछ और दिग्गज खिलाड़ियों के करियर के अंतिम दौर का भी संकेत कर दिया है. 

AUS vs IND Test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 पर ऑस्ट्रेलिया ने कब्जा जमा लिया है. टीम इंडिया को 3-1 से सीरीज हराकर कंगारुओं ने अपनी बादशाहत दिखा दी है. भारतीय बल्लेबाजों की खराब बैटिंग हार का कारण बनी. एक दो बल्लेबाजों को छोड़ दिया जाए तो किसी के बल्ले से इस पूरी सीरीज में रन नहीं निकले. अब टीम इंडिया को लगभग 5 महीने बाद टेस्ट सीरीज खेलना होगा. और अगली टेस्ट सीरीज में कुछ दिग्गज टीम में शायद न दिखे. आज हम उन 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे, जिनकी यह आखिरी टेस्ट सीरीज थी.

ऑस्ट्रेलिया में ही खत्म हुआ इन 3 दिग्गजों का करियर!

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की मेजबानी एक बार ऑस्ट्रेलिया तो एक बार भारत करता है. अब इसका अगला सीजन भारत में खेला जाएगा, लेकिन शायद ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अगले सीजन में हमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, रन मशीन विराट कोहली और रविंद्र जडेजा खेलते दिखें.

इन खिलाड़ियों की उम्र और इनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. खासकर रोहित शर्मा को लेकर तो इन सवालों के जवाब पर लगभग-लगभग मुहर भी लग चुकी है. अब शायद वह संन्यास की घोषणा कर दें या फिर उन्हें टीम से ही ड्रॉप कर दिया जाए. तीनों खिलाड़ियों अपने क्रिकेट करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं. ऐसे में उनके करियर को लेकर तरह-तरह की बातें कही जा रही हैं.

क्रिकेट करियर के आखिरी पड़ाव में यह तीनों दिग्गज

रोहित शर्मा ने 37 साल के हो चुके हैं. अगली बार जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए आएगा तो उनकी उम्र 41 हो चुकी होगी. ऐसे में शायद उससे पहले ही वह संन्यास की घोषणा कर दें. वहीं, विराट कोहली 36 के हो चुके हैं. मैक्स टू मैक्स कोहली भी 2 से 3 साल ही क्रिकेट खेलेंगे. रविंद्र जडेजा भी 36 साल के हो चुके हैं. ऐसे में इन खिलाड़ियों की उम्र और इनका प्रदर्शन यह निर्धारित करेगा कि अगले टेस्ट सीरीज में इन्हें मौका मिलेगा या नहीं.