AUS vs IND: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज रोहित शर्मा और विराट दोनों T20 फॉर्मेट से रिटायर हो चुके हैं. हालांकि वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज खेलने जा सकते हैं. इस सीरीज का शेड्यूल जारी हो गया है.
AUS vs IND: आईपीएल 2025 के बीच फैंस के लिए गुड न्यूज आई है. 30 मार्च को एक ऐसा ऐलान किया गया है, जिसे जानकार टीम इंडिया के फैंस खुशी से झूम उठेंगे. रोहित शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया में जातकर हार का बदला ले सकते हैं, क्योंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 8 मैचों की व्हाइट बॉल सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया है. यह दौरा अक्टूबर-नवंबर 2025 में होगा. इस दौरे में 3 वनडे और 5 T20 मैच शामिल हैं। सभी मैच ऑस्ट्रेलिया के 8 अलग-अलग शहरों में खेले जाएंगे.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद यह चर्चा थी कि शायद यह विराट और रोहित का आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा था, लेकिन इस व्हाइट बॉल सीरीज के साथ फैंस को इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को फिर से ऑस्ट्रेलिया में खेलते देखने का मौका मिल सकता है. इस दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज में रोहित और विराट के खेलने की संभावना है.
BGT की हार का बदलना लेने का मौका?
रोहित शर्मा वनडे टीम के कप्तान हैं, और उनके नेतृत्व में टीम इस दौरे पर खेल सकती है. वहीं दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी वनडे सीरीज के लिए चयनित हो सकते हैं. यह सीरीज दोनों दिग्गजों के लिए इसलिए भी खास होगी, क्योंकि उनके पास बॉर्डर गावस्कर में मिली हार का बदलना लेने का पूरा मौका रहेगा.
AUS vs IND वनडे सीरीज (डे-नाइट मैच)
19 अक्तूबर, पहला वनडे – पर्थ
23 अक्तूबर, दूसरा वनडे – एडिलेड
25 अक्तूबर, तीसरा वनडे – सिडनी
AUS vs IND T20 सीरीज शेड्यल
29 अक्टूबर- पहला T20 (कैनबरा)
31 अक्टूबर- दूसरा T20 (मेलबर्न)
2 नवंबर- तीसरा T20 (होबार्ट)
6 नवंबर- चौथा T20 (गोल्ड कोस्ट)
8 नवंबर- पांचवां T20 (ब्रिसबेन)
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें