AUS vs PAK Test Series: ऑस्ट्रेलिया तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान (Australia host to Pakistan for three test match series) की मेजबानी कर रहा है. सीरीज का पहला टेस्ट 14 दिसंबर से पर्थ (Perth Stadium, Perth) में खेला जाएगा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने सीरीज के पहले मैच के लिए अपनी 14 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है. टीम की कप्तानी पैट कमिंस (Pat Cummins) करेंगे और इसमें प्रमुख खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है. हालांकि, एक नाम चर्चा का विषय है. पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की 14 सदस्यीय टीम में लांस मॉरिस (Lance Morris) एकमात्र अनकैप्ड खिलाड़ी हैं. मॉरिस पीठ की चोट से वापसी कर रहे हैं, जिसके कारण वह एशेज सीरीज (The Ashes 2023) से बाहर हो गए थे.
बता दें कि, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मॉरिस ने हाल ही में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया (Western Australia) के लिए तीन शेफील्ड शील्ड (Sheffield Shield) मैच खेले, जिसमें 25.54 की औसत से उन्होंने 11 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने अपने फर्स्ट-क्लास करियर में अब तक 22 मैच खेले हैं, जिसमें 25.44 की औसत के साथ कुल 74 विकेट लिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 36 रन देकर पांच विकेट है. वह घरेलू क्रिकेट करियर में अब तक दो बार पांच विकेट हॉल ले चुके हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी (Alex Carey) को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज चुना गया है. बाएं हाथ का यह बल्लेबाज हालिया समय में जोश इंग्लिस (Josh Inglis) से वनडे क्रिकेट में पिछड़ते हुए नजर आए थे.
गौरतलब है कि, अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) का यह आखिरी टेस्ट सीरीज होगा. वह पहले ऐलान कर चुके हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी (Sydney Cricket Ground, Sydney) में तीन जनवरी से होने वाला तीसरा और अंतिम मैच उनके टेस्ट करियर का आखिरी मुकाबला होगा. सात जनवरी, 2024 को समाप्त होने वाले इस टेस्ट मैच के साथ ही बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज वार्नर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. उन्हें टेस्ट क्रिकेट खराब प्रदर्शन के बावजूद टीम में जगह मिली है. अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) की चोट से रिकवर होकर कर वापसी कर रहे हैं.
पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम : पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, स्कॉट बोलैंड, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, लांस मॉरिस, मिचेल स्टार्क.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक