AUS vs PAK World Cup 2023: गुजरते वक्त के साथ मौजूदा क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) रोमांचक होते जा रहा है. टूर्नामेंट में शुक्रवार, 20 अक्टूबर को पांच बार की चैम्पियन टीम ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK) के बीच बेहद महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में जीतने वाली टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बेहतर हो जाएगी. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया इस मैच से पहले 3-3 मुकाबले खेल चुके हैं. पाकिस्तान को दो में जीत और एक में हार मिली है जबकि ऑस्ट्रेलिया को दो में हार और एक में जीत नसीब हुई है. भारत के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु (M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru) में दो बड़े बदलाव कर सकती है.
बता दें कि, पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमान उल हक (Imam ul Haq) पिछले तीन मैचों में बल्ले से निराश किया है. अब उनकी जगह कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) अपने अनुभवी बल्लेबाज फखर जमां (Fakhar Zaman) को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं. हालांकि, जमां भी पिछले कुछ समय से अच्छे फॉर्म में नहीं हैं लेकिन उन्हें बड़े मैच का खिलाड़ी माना जाता है. इसके अलावा हरफनमौला शादाब खान (Shadab Khan) की जगह उसामा मीर (Usama Mir) खेलते दिख सकते हैं. पिछले मैच में श्रीलंका (Aus vs SL) को हराने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं करना चाहेगी. खराब फॉर्म में चल रहे डेविड वार्नर (David Warner) और स्टीव स्मिथ (Steven Smith) से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मुकाबला जीतना जरूरी है, नहीं तो वह सेमीफाइनल की दौड़ में पीछे रह जाएगी.
हेड टू हेड मुकाबले
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच अब तक 107 वनडे खेले गए हैं, जिसमें 69 मैचों में कंगारू टीम को जीत मिली है और 34 मुकाबले में पाकिस्तान जीती है. एक मैच टाई रहा है और तीन मैचों का कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच वनडे विश्व कप में अब तक 10 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें ऑस्ट्रेलिया ने छह मैचों में पाकिस्तान को पटखनी दी है. वहीं, चार मैचों में पाकिस्तान विजयी रहा है. मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने पिछले 10 मैच में 454 रन बनाए हैं, जबकि वार्नर के इतने ही मैचों में 432 रन है. मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने पिछले 10 मैचों 512 रन जड़े हैं, जबकि बाबर 385 रन बनाए हैं. एडम जाम्पा (Adam Zampa) ने पिछले आठ मैचों में 15 विकेट झटके हैं. जोस हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने सात मैचों में नौ विकेट लिए हैं. शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने पिछले 10 मैचों में 18 विकेट लिए हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.
पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, उसामा मीर, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें