AUS vs SA T20 And ODI Seires: साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम व्हाइट बॉल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. वनडे और टी20 सीरीज के लिए 2 अलग-अलग टीमें चुनी गई हैं.

AUS vs SA T20 And ODI Seires: इन दिनों क्रिकेट मैचों की धूम है. दुनिया भर की टीमें एक दूसरे के खिलाफ इंटरनेशनल मैच खेल रही हैं. साउथ अफ्रीका टीम अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरज खेलेगी. इस सीरीज के लिए अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड की तरफ से 2 अलग-अलग टीमें चुनी गई हैं. दोनों कप्तान भी अलग-अलग हैं. वनडे की कप्तानी टेम्बा बावूमा करेंगे, जबकि टी20 में एडेन मार्करम टीम को लीड करते दिखेंगे.

ऑस्ट्रेलिया दौरे जाने वाली अफ्रीकी टीम को 4 वनडे और इतने ही टी20 खेलना है. सबसे पहले टी20 सीरीज होगी फिर वनडे सीरीज का रोमांच दिखेगा. 10 अगस्त से शुरू होने वाला ये टूर 24 अगस्त तक तक चलेगा. टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों के लिए लिहाज से दोनों टीमों के लिए टी20 सीरीज बेहद अहम होगी. दोनों ही देश अपनी-अपनी तैयारियां परखना चाहेंगे.

2 स्टार खिलाड़ियों की वापसी

साउथ अफ्रीका ने हाल में जिम्बाब्वे में हुई टी20 ट्राई सीरीज में माक्ररम को रेस्ट दिया था. वहीं हैमस्ट्रिंग की चोट की वजह से बावुमा WTC फाइनल के बाद से ही मैदान से बाहर थे. अब ये दोनों स्टार एक्श में दिखेंगे. मार्करम दोनों सीरीज खेलेंगे, जबकि बावुमा सिर्फ वनडे में दिखेंगे.

साउथ अफ्रीकी टीम के मुख्य कोच शुक्ररी कॉनराड ने टीम के ऐलान के बाद कहा कि कहा कि हम दोनों फॉर्मेट में एक मजबूत टीम तैयार करना चाहते हैं. इसलिए हर सीरीज टी20 विश्व कप 2026 और वनडे विश्व कप 2027 के मद्देनजर हमारी टीम को आकार देने में अहम भूमिका अदा करेगी.

ये खिलाड़ी पहली बार टीम में आया

वनडे टीम में प्रेनेलन सुब्रायन को पहली बार मौका मिला है. वो टी20 टीम का भी हिस्सा हैं. इस खिलाड़ी ने पिछले दिनों जिम्बाब्वे में हुए टेस्ट में डेब्यू किया था. वहीं पिछले कुछ महीनों में वनडे और टी20 में बढ़िया करने वाले लुआन-ड्रे प्रीटोरियस को वनडे और टी20 दोनों टीमों में जगह मिली है.

इन स्टार खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजर

टी20 सीरीज पहले होगी. इस सीरीज में साउथ अफ्रीकी टीम में एडन माक्ररम, रेयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स जैसे स्टार बल्लेबाज हैं, वहीं गेंदबाजी डिपार्टमेंट में नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी और कागिसो रबाडा मौजूद हैं, जो ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में चुनौती देंगे.

साउथ अफ्रीका की टी20 टीम इस प्रकार है

एडन माक्ररम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायन, रासी वैन डेर डूसन.

साउथ अफ्रीका की वनडे टीम इस प्रकार है

तेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, एडन माक्ररम, सेनुरन मुथुसामी, केशव महाराज, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायन.

ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका टूर का पूरा शेड्यूल (South Africa tour of Australia 2025)

अफ्रीकी टीम 10, 12 और 16 अगस्त को टी20 मैच खेलेगी. इसके बाद 19, 22 और 24 अगस्त को वनडे मुकाबले खेले जाएंगे.

पहला टी20- 10 अगस्त
दूसरा टी20- 12 अगस्त
तीसरा टी20- 16 अगस्त
पहला वनडे- 19 अगस्त
दूसरा वनडे- 22 अगस्त
तीसरा वनडे- 24 अगस्त

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H