AUS vs SA World Cup 2023: वनडे विश्व कप के दूसरे सेमीफइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है. इससे पहले बुधवार को टूर्नामेंट के पहले सेमीफइनल में टीम इंडिया न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी. अब टूर्नामेंट के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा.
आज ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए रोमांचक मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 212 रन बनाए. इसके बाद बैटिंग करने मैदान पर उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 47.2 ओवर में 215 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 8वीं बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली टीम बन गई है.
साउथ अफ्रीका की पारी
साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा 101 रन डेविड मिलर ने बनाए, क्लासेन ने 47, कोइत्जे ने 19, मार्करम और रबाडा ने 10-10 रन का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने तीन-तीन विकेट लिए. जोश हेजलवुड और ट्रेविस हेड ने दो-दो विकेट लिए.
ऑस्ट्रेलिया की पारी
213 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत दर्ज करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रैविस हेड ने सबसे ज्यादा 62 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत में डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड ने पहले विकेट के लिए छह ओवर में 60 रन जोड़ दिए. इसके बाद डेविड वार्नर 29, लाबुशेन 18, स्मिथ 30, इंग्लिस 28 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने आठवें विकेट के लिए नाबाद 22 की साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिला दी. स्टार्क 16 और कमिंस 14 रन बनाकर नाबाद रहे. अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोइत्जे और तबरेज शम्सी ने दो-दो विकेट लिए. कगिसो रबाडा, एडेन मार्करम और केशव महाराज ने एक-एक विकेट लिया.
8वीं बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया
गौरतलब है कि विश्व कप इतिहास में सबसे अधिक बार फाइनल खेलने और खिताब जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज है. यह टीम अब तक कुल 7 बार विश्व कप का फाइनल खेल चुकी है, जबकि 5 बार वर्ल्ड चैंपियन बनी है. इसके साथ ही साथ ऑस्ट्रेलिया के नाम लगातार 3 बार (1999, 2003 और 2007 में) विश्व कप का खिताब जीतने का भी रिकॉर्ड दर्ज है.
बता दें कि, ऑस्ट्रेलियाई टीम 1975, 1987, 1996, 1999, 2003, 2007 और 2015 के विश्व कप में फाइनल खेल चुकी है. इस दौरान उन्हें 2 बार (1975 और 1996 में) विश्व कप फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 5 बार (1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में) विश्व कप फाइनल में जीत हासिल हुई है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक