AUS vs WI 3rd ODI: कप्तान स्टीव स्मिथ की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ़ कर दिया है. आज सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को बुरी तरह रौंद दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 24.1 ओवर में सिर्फ 86 रनों पर ढेर हो गई थी. इसके बाद जेक फ्रेजर-मैकगर्क और जोश इंग्लिस की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 87 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 6.5 ओवर में ही हासिल कर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर लिया.

बता दें कि आज के मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत एक बार फिर खराब रही. तीसरे ओवर में 13 के कुल स्कोर पर वेस्टइंडीज को पहला झटका लगा. कजॉर्न ओटले सात गेंद में दो चौकों की मदद से आठ रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद एलिक अथांजे और कीसी कार्टी के बीच 25 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन दूसरा विकेट गिरते ही वेस्टइंडीज की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.

वेस्टइंडीज के लिए कीसी कार्टी ने 10, कप्तान शाई होप 4, रोमारियो शेफर्ड 1, एलिक अथांजे 32 और अल्जारी जोसेफ 6 रन बनाकरआउट हुए. इस दौरान टेडी बिशप 0, मैथ्यू फॉर्ड 0 और गुडाकेश मोटी खता भी नहीं खोल सकें.

वेस्टइंडीज की बैटिंग के बाद 87 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 6.5 ओवर में ही हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 18 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 41 रन बनाए. वहीं जोश इंग्लिस के बल्ले से 16 गेंद में नाबाद 35 रन निकले. इंग्लिस ने 4 चौके और एक छक्का लगाया. वहीं कप्तान स्टीव स्मिथ 6 रन बनाकर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी जेवियर बार्लेट ने 21 रन देकर 4 विकेट झटके. वहीं लांस मॉरिस और एडम जंपा ने भी दो-दो विकेट हासिल किए. इसके अलावा सीन एबॉट को एक विकेट मिला.

गेंद शेष रहने के लिहाज से 7वीं सबसे बड़ी जीत

बता दें कि हाल ही में विंडीज टीम ने ऑस्ट्रेलिया को गाबा टेस्ट मैच में हराकर इतिहास रचा था. मगर अब तीन मैचों की वनडे सीरीज में उसकी बुरी तरह हार हुई है. वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा गेंद शेष रहने के लिहाज़ से यह सातवीं सबसे बड़ी जीत है. सबसे ज्यादा गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है. इंग्लैंड ने 1979 में 277 गेंद रहते मैच जीता था. इसके बाद श्रीलंका है. श्रीलंका ने 2001 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 274 गेंद शेष रहते मैच जीता था.

वनडे में सबसे बड़ी जीत (गेंद शेष रहने पर)

विजेता टीमविरोधी टीमगेंद शेष
इंग्लैंडकनाडा277 गेंदें
श्रीलंकाजिम्बाब्वे274 गेंदें
श्रीलंकाकनाडा272 गेंदें
नेपालयूएसए268 गेंदें
न्यूजीलैंडबांग्लादेश264 गेंदें
भारतश्रीलंका263 गेंदें
ऑस्ट्रेलियावेस्टइंडीज259 गेंदें

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक