दिल्ली. टी20 विश्व कप में आज यानी शनिवार को अबु धाबी में पहला मुकाबला वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच खेला जाएगा. यह मैच दोपहर 3.30 बजे से शूरू होगा. यह मैच ऑस्ट्रेलिया के लिहाज से काफी अहम है. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया टीम की नजर सेमीफाइनल पर है. ऑस्ट्रेलिया की टीम 4 खेल चुकी हैं और 6 अंक पर बनी हुई हैं. ऐसे में टीम की नजरें जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाने पर होंगी. इंग्लैंड पहले ही ग्रुप-1 से सेमीफाइनल में पहुंच चुका है.
बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ 82 गेंद रहते मिली जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप-1 में नेट रनरेट की कहानी पूरी तरह बदल दी है. इंग्लैंड के बाद ग्रुप-1 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनने का ऑस्ट्रेलिया का दावा मजबूत है. अगर ऑस्ट्रेलिया आज होने वाले मुकाबले में वेस्टइंडीज को हरा देता है और इंग्लैंड से दक्षिण अफ्रीका हार जाता है, तो कंगारू टीम सेमीफाइनल का टिकट कटा लेगी.
वहीं, अगर ऑस्ट्रेलिया को कैरेबियाई टीम शिकस्त दे देती है और उधर, दक्षिण अफ्रीका आखिरी मैच में इंग्लैंड को मात देता है, तो फिर साउथ अफ्रीका ग्रुप-1 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन जाएगी. हालांकि, इसके लिए मौसम के मेहरबान होने की भी जरूरत है.
इसे भी पढ़ें- TMKOC : तारक मेहता शो को मिले नए नट्टू काका ! जानिए किसने ली घनश्याम नायक की जगह …
अबु धाबी में कैसा रहेगा मौसम
अबु धाबी में मौसम गर्म और तापमान 35 डिग्री के आस-पास रह सकता है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को इससे परेशान होना पड़ सकता है. आसमान साफ रहेगा. वहीं, हवा की रफ्तार 18-20 किमी प्रति घंटा रहेगी. नमी करीब 55 फीसदी रहेगी. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर पिछले मैच में रन चेज करते हुए दक्षिण अफ्रीका को हराया था. हालांकि, अबु धाबी में पिछले 3 मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है. ऐसे में इस मुकाबले में टॉस की भूमिका अहम रह सकती है.
इस टी20 विश्व कप में कोई क्वार्टर फाइनल नहीं खेला जाएगा. लेकिन शारजाह में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच होने वाला मुकाबला क्वार्टर फाइनल से कम नहीं है. हालांकि, इंग्लैंड की चुनौती से पार पाना दक्षिण अफ्रीका के लिए आसान नहीं होगा.
इसे भी पढ़ें – एकता कपूर की दिवाली पार्टी में सिंपल लुक में पहुंची Mandira Bedi, पति के निधन के बाद ऐसी रही पहली दिवाली …
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11 : आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड.
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग-11 : कीरोन पोलार्ड (कप्तान), क्रिस गेल, एविन लुईस, रोस्टन चेज, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, जेसन होल्डर, अकील हुसेन, रवि रामपॉल/हेडन वॉल्श जूनियर.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक