केनेबरा। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आस्ट्रेलियाई सरकार ने मंगलवार से भारत से सीधी हवाई यात्रा पर पाबंदी लगा दी है. 15 मई तक जारी रहने वाली इस पाबंदी पर आस्ट्रेलियाई कैबिनेट की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक में निर्णय लिया गया.

आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने भारत से हवाई यात्रा पर अस्थाई पाबंदी लगाए जाने की घोषणा करने के साथ कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत की मदद करने के लिए तत्काल सपोर्ट पैकेज जारी करने की बात कही. उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि 15 मई से पहले भारत से हवाई यात्रा पर पाबंदी को लेकर विचार किया जाएगा.

मॉरिसन ने कहा कि आज हम इस बात पर राजी हुए कि पिछले राष्ट्रीय कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसले को अमलीजामा पहनाने के लिए भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 15 मई तक हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया गया है. हम मान रहे हैं कि भारत में कोरोना का यह आउटब्रेक बहुत ही खतरनाक है.

Read More : PM’s Overconfidence Defaces the Nations Livelihood After the Country Flagged More than 3.20lakh Cases for the Sixth Day 

आस्ट्रेलिया सरकार के फैसले से सिडनी के अलावा प्रवासियों को लेकर डार्विन पहुंचने वाली दो फ्लाइट पर असर पड़ेगा. इस कदम से हजारों लोगों के अलावा आईपीएल में खेल रहे आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के वापस लौटने पर असर पड़ेगा. इसके अलावा सिंगापुर, दोहा, दुबई और क्वालालंपुर के जरिए भारत से आस्ट्रेलिया आने वाली फ्लाइ पर भी असर पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें : भारत में कोरोना के हालात पर WHO ने जताई चिंता, कहा- अस्पताल और श्मशान घाट के हालात भयावह