स्पोर्ट्स डेस्क. कप्तान हरमनप्रीत सिंह के 2 गोल के बावजूद भारत 5वें और अंतिम हॉकी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-5 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. जिससे उसने दुनिया की नंबर-1 टीम के खिलाफ 5 मैच की सीरीज 1-4 से गंवा दी.
विकहैम के दोहरे गोल, साथी खिलाड़ियों से मिला साथ
टॉम विकहैम (दूसरे और 17वें मिनट) ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2 गोल दागे जबकि एरेन जेलवस्की (30वें), जेकब एंडरसन (40वें) और जेक वेटन (54वें) ने भी मेजबान टीम की तरफ से 1-1 गोल किया. भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह (24वें और 60वें) ने 2 जबकि अमित रोहिदास (34वें) और सुखजीत सिंह (55वें) ने 1-1 गोल दागा.
शुरुआती दोनों क्वार्टर में ऑस्ट्रेलियाई टीम का दबदबा
भारत ने शुरुआती 2 मैच 4-5 और 4-7 से गंवाने के बाद तीसरा मैच 4-3 से जीता था. चौथे मैच में मेहमान टीम को 1-5 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. रविवार को ऑस्ट्रेलिया की टीम दोनों टीम में कहीं बेहतर नजर आई. टीम ने शुरुआती 2 क्वार्टर में मैच पर नियंत्रण बनाया. दूसरी तरफ भारतीय टीम ने धीमी शुरुआत की और उसके मूव में हिचक दिख रही थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक