स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वुमेंस विश्वकप का सेमीफाइनल मुकाबला केपटाउन में खेला गया है. इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 रनों से हरा दिया है. इस हार के साथ भारत का विश्वकप का सपना चकनाचूर हो गया है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की ओर से मूनी ने शानदार 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इस जीत के साथ 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल में पहुंच गई है.

बता दें कि, पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम ने विशाल स्कोर खड़ा करते हुए 4 विकेट गवांकर 174 रन बनाए. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की ओर से हेली और मूनी ने मजबूत शुरुआत दी. जिसके बदौलत बड़ा स्कोर खड़ा करने में कंगारू टीम कामयाब रही. इस मुकाबले में मूनी ने शानदार अर्धशतक जड़ा. मूनी ने मात्र 37 गेंदों में 54 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. वहीं लैनिंग ने नाबाद 49 रनों की तेजतर्रार पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचान में मदद की. इसके अलावा गार्डनर ने 31 और हेली ने 25 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से शिखा ने 2 विकेट झटके. वहीं राधा और दिप्ति के हाथों 1-1 सफलता लगी.

वहीं 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने इस रोमांचक मुकाबले में काफी खराब शुरुआत की. भारत ने शुरुआत के 3 विकेट बहुत जल्द गंवा दिया था. हालांकि, जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत ने पारी को संभालते हुए लंबी साझेदारी की. रोड्रिग्स ने ना सिर्फ पारी संभाली बल्कि मात्र 24 गेंदों पर 43 रन बनाए. वहीं कप्तान हरमनप्रीत ने भी शानदार पारी खेलते हुए 34 गेंदों पर 52 रन बनाए. दिप्ति शर्मा ने 20 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आकड़ा पार नहीं कर सका.

मैच का टर्निंग प्वाइंट

कप्तान हरमनप्रीत का रनआउट मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा. इस दौरान हरमनप्रीत का बल्ला पिच में अटक गया और वो रनआउट होकर पवेलियन लौट गई. अगर हरमनप्रीत रनआउट नहीं होती तो शायद मैच का नतीजा कुछ औऱ होता.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक