नई दिल्ली। खेल के प्रति जुनून, हिम्मत और न हारने का जज्बा हो, तो उसे कोई रोक नहीं सकता. ठीक ऐसा ही हुआ ऑस्ट्रेलिया के 91 वर्षीय डग क्रॉवेल के साथ. उम्रदराज होने के बाद भी उनका क्रिकेट के प्रति जुनून कम नहीं हुआ है. अभी भी वो मैदान पर चौके-छक्के मारने के लिए डटे हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया में वेटरंस क्रिकेट टूर्नामेंट होता है. जिसमें 60 से अधिक उम्र वाले खिलाड़ी ही हिस्सा लेते हैं. यह ऐसी प्रतिस्पर्धी लीग है, जिसमें डग क्रोवेल 15 साल से खेल रहे हैं.
डग क्रॉवेल ने ने कहा कि मैं कहता रहता हूं कि कुछ साल मुझे खींच सकते हैं, लेकिन कौन जानता है. मैं अब भी फिट हूं और क्रिकेट का आनंद ले रहा हूं. जब भी मेरा चयन होगा तो मेरे ख्याल से मैं खेलने जाऊंगा. उन्होंने अपनी फिटनेस को लेकर कहा कि फिट रहने के लिए मैं सप्ताह में तीन बार टेनिस खेलता हूं. मुझे लगता है कि सालों से आप जिन लोगों के साथ दोस्त बने हुए हैं. उनके कारण क्रिकेट से बहुत कुछ हासिल किया जा सकता है.
Meet Doug Crowell from Australia, who still plays competitive cricket at 91. For 15 years, he's playing Veterans Cricket: competitive league for people over 60 pic.twitter.com/V30dMV7Ehe
— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) May 12, 2021
उन्होंने कहा कि 16 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. यह (वेटरंस क्रिकेट संघ) उन लोगों के लिए है, जो 30 या आसपास की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कह देते हैं. उनमें खेलने की ललक बनी होती है और वो खुद को फिट रखते हैं. मैं सबसे उम्रदराज क्रिकेटर हो सकता हूं. लेकिन मैं किसी चीज की गारंटी नहीं लेता. मैंने सुना नहीं है कि 90 की उम्र में भी कोई प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट खेल रहा है.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक