सुप्रिया पाण्डेय, नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के जंगल में लगी आग को बुझाने के लिए अब तक कई तरह के प्रयास किए जा चुके हैं, फिर भी इस आग को बुझाने में सफलता हाथ नहीं लगी है. 4 महीने से लगी इस आग में अब तक लगभग 50 करोड़ पशु-पक्षी जलकर मर चुके हैं और सबसे अधिक नुकसान कोआला की आबादी को पड़ा है. आपको बता दें कि कोआला ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय पशु माना जाता है.

जंगल की आग से जानवरों को बचाने के लिए ऑस्ट्रेलिया की सरकार रेस्क्यू अभियान भी चला रही है. राष्ट्रीय पशु कंगारू भी अपनी जान बचाने के लिए शहरों की ओर भाग रहे हैं. तेज हवा चलने के कारण ऑस्ट्रेलिया के जंगल में लगी आग फैलती जा रही है. ऑस्ट्रेलिया के जंगल में लगी आग को बूझाने के लिए हेलिकॉप्टर की मद्द से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है.

जानवरों के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के जंगल की आग ने कई घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया. करीब 4 हजार लोगों ने पलायन कर लिया और तट की ओर चले गए. ऑस्ट्रेलिया के जंगल में लगी आग ने 18 लोगों की जान ले ली और 200 से अधिक घर जलकर खाक हो चुके हैं.