सिडनी। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में दूसरे एक दिवसीय मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 390 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में भारत ने भी आक्रामक शुरुआत करते हुए बिना कोई विकेट खोए समाचार लिखे जाने तक 8 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 58 रन बना लिए थे.

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे दूसरे एक दिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया. बल्लेबाजों ने फैसले को सही साबित करते हुए भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुलाई करते हुए ताबड़तोड़ रन बनाए. सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 77 गेंदों में 83 रन का पारी खेली. जिन्हें श्रेयस अय्यर ने रन आउट किया. वहीं एरोन फिंच ने 69 गेंदों में 60 रन की पारी खेल अच्छा सहयोग किया.

तीसरे क्रम पर आए स्टिव स्मीथ ने पिछले मैच का प्रदर्शन आगे जारी रखते हुए 64 गेंदों में ताबड़तोड़ धुनाई करते हुए 104 रन बनाकर हार्दिक पंडया की गेंद पर मोहम्मद शमी के हाथों लपके गए. इनके बाद रही-सही कसर मार्नस लाबुशेन ने 61 गेंदों में 70 रन और ग्लैन मैक्सवेल ने 29 गेंदों में 63 रन बनाकर पूरी कर दी. इस तरह से ऑस्ट्रेलिया की पूरी पारी 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 389 रन बनाकर खत्म हुई.