स्पोर्ट्स डेस्क- कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया सावधानी बरत रही है, इसका असर खेल की दुनिया में भी बहुत ज्यादा पड़ा है, इन दिनों कई बड़े आयोजनों को रद्द कर दिया गया है, क्रिकेट की दुनिया में भी इसका असर देखने को मिल रहा है, भारत में ही कई बड़े आयोजनों को रद्द कर दिया गया, आईपीएल का आयोजन जो कि 29 मार्च से होने वाला था उसे अभी फिलहाल 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है, और अब आगामी कई बड़े टूर्नामेंट पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं, या यूं कहें कि कन्फ्यूजन में है, कोई नहीं जानता की आने वाले समय में क्या होगा, और क्या ये बड़े आयोजन अपने तय समय में हो पाएंगे.
मौजूदा साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाना है जिसे लेकर हर कोई ये सोच रहा है कि कोरोना वायरस का असर इस टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर तो नहीं पड़ेगा. और अब टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा बयान दिया है जिसमें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख केविन रॉबर्ट्स ने उम्मीद जताई है कि इस साल अक्टूबर नवंबर में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप अपने तय कार्यक्रम पर होगा.
केविन रॉबर्ट्स ने कहा है कि हमें पूरी उम्मीद है कि सभी तरह के खेल अगले कुछ सप्ताह या कुछ महीनों में दूसरी बार शुरू हो सकते हैं, जाहिर है कि हममें से कोई भी विशेषज्ञ नहीं है इसलिए हमें उम्मीद है कि अक्टूबर नवंबर में हम सामान्य परिस्थितियों में लौट आएंगे, जब टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा.
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन मौजूदा साल ही ऑस्ट्रेलिया में होना है जिसके लिए क्वालीफायर्स के मुकाबले 18 से 23 अक्टूबर के बीच खेले जाने हैं, इसके बाद 12 टीनों का सेलेक्शन होगा और फिर 24 अक्टूबर से आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में शुरू होगा, जिसका इंतजार हर क्रिकेट प्रेमी को है.
गौरतलब है कि अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने पिछले महीने ही महिला टी-20 वर्ल्ड कप का सफलतापूर्वक आयोजन किया था, कोरोना वायरस के चलते ऑस्ट्रेलिया में सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियों को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.