स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट मैच की पहली पारी में गेंदबाजों में रविंद्र जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी की 18 ओवर गेंदबाजी की 3 मेडन ओवर डाले और 62 रन खर्च करते हुए 4 विकेट निकाले।
रविंन्द्र जडेजा की शानदार गेंदबाजी की जमकर तारीफ हो रही है मैच का दूसरा दिन खत्म होने के बाद रविंद्र जडेजा ने अपनी गेंदबाजी को लेकर खुलासा किया, जडेजा ने दूसरे दिन की अपनी योजना के बारे में बताते हुए कहा कि विचार दबाव बनाने का था क्योंकि यह ऐसा विकेट नहीं था जहां आपको हर ओवर में मौका मिले इस विकेट पर आप एक ही रफ्तार में सभी गेंदे नहीं फेंक सकते क्योंकि कोई टर्न नहीं मिल रहा था आपको इन सभी को मिला जुलाकर एंगल्स बनाने पड़े।
अपनी बल्लेबाजी को लेकर बोले जडेजा
रविंद्र जडेजा ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर भी कहा कि पिछले 12-18 महीने से ही नहीं बल्कि जब से मैंने खेलना शुरू किया तब से मेरी भूमिका यही रही कि जब भी मैं खेलता हूं मैं खेल के दोनों विभागों में योगदान करने की कोशिश करता हूं और जब भी मुझे मौका दिया गया तो मैंने इसमें योगदान किया है हां भारत के बाहर मेरे बल्लेबाजी प्रदर्शन को ज्यादा तवज्जो मिली, ज्यादा कुछ नहीं सोच रहा बस हर मौके का फायदा उठाना चाहता हूं रविंद्र जडेजा कहते हैं कि ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने से भी कोई गुरेज नहीं है और ज्यादा जिम्मेदारी से खेलता हूं और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज के साथ खेलने से आप उससे बातचीत करके आत्मविश्वास हासिल करते हो कि हमें क्या करने की जरूरत है और क्या नहीं जडेजा ने साथ ही कहा आपको योजना बनाने और पारी संवारने का काफी समय मिल जाता है शुरू में अगर मुझे शुरुआत मिल जाए तो मैं लय में खेलता हूं मैं बल्लेबाजी क्रम में ऊपर खेलूंगा तो ये अच्छा है, जब उनसे पूछा गया कि वह किस पोजीशन पर खेलना चाहेंगे तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा मुझे बताइए क्या मुझे पारी का आगाज करना चाहिए बता दें कि पिछले कुछ समय से गेंदबाज़ी के साथ बल्लेबाजी में भी जडेजा कमाल कर रहे हैं पिछले टेस्ट मैच में ही रविंद्र जडेजा ने बल्लेबाजी से भी बेहतर योगदान दिया था।