स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने टेस्ट करियर से संन्यास लेने की तारीख की घोषणा कर दी है. वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया की आगामी गर्मियों के दौरान टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेंगे. बाएं हाथ का यह बल्लेबाज फिलहाल इंग्लैंड में भारत के खिलाफ सात से 11 जून तक होने वाली आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल की तैयारी कर रहा है. इसके तुरंत बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की एशेज सीरीज के पहले दो टेस्ट के लिए वार्नर को ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह दी गई है.
बता दें कि इस वर्ष के अंत में भारत में आईसीसी पुरुष वनडे विश्व कप (CC Men’s ODI World Cup) में खेलना वार्नर के एजेंडे में शामिल है. लेकिन 36 वर्षीय खिलाड़ी ने खुलासा किया कि अगले वर्ष जनवरी में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच अपने घरेलू मैदान सिडनी में होने वाले टेस्ट मैच के बाद वह अपना टेस्ट करियर खत्म करना चाहेंगे. वार्नर ने शनिवार को बेकनहैम में ऑस्ट्रेलिया के प्रशिक्षण से पहले इसके बारे में जानकारी दी. उन्होंने संकेत दिया कि वह पाकिस्तान सीरीज के बाद और घरेलू धरती पर वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की सीरीज से पहले अपना टेस्ट करियर पूरा करना चाहते हैं.
डेविड वार्नर ने कहा कि मैं शायद इसका श्रेय अपने परिवार को देता हूं. अगर मैं यहां रन बना सकता हूं और ऑस्ट्रेलिया में वापस खेलना जारी रख सकता हूं, तो मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि मैं वेस्टइंडीज सीरीज नहीं खेलूंगा. अगर मैं डब्ल्यूटीसी फाइनल और आगामी एशेज सीरीज के माध्यम से फॉर्म प्राप्त कर सकता हूं और पाकिस्तान सीरीज में रन बना सकता हूं तो मैं निश्चित रूप से इसके बाद अपने टेस्ट करियर पर विराम लगा दूंगा. हालांकि, साथी खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा ने कहा कि वार्नर कड़ी मेहनत कर रहे हैं तथा भारत के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के लिए तैयार दिख रहे हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें