Steve Smith Captain : स्टीव स्मिथ का अनुभव ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए फायदेमंद हो सकता है. स्मिथ के पास कप्तानी का अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड है और वे एक भरोसेमंद बल्लेबाज भी हैं. श्रीलंका में उनकी कप्तानी का प्रदर्शन यह तय करेगा कि आने वाले समय में वे ऑस्ट्रेलिया के लिए कितने महत्वपूर्ण साबित होते हैं.
Steve Smith Captain: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने श्रीलंका दौरे के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस दौरे के लिए स्टीव स्मिथ को टीम का कप्तान बनाया गया है. नियमित कप्तान पैट कमिंस ने व्यक्तिगत कारणों से छुट्टी ली है. कमिंस की बीवी दूसरे बच्चे को जल्द ही जन्म देने वाली हैं. साथ ही पैट कमिंस टखने की चोट से भी जूझ रहे हैं. ऐसे में टीम प्रबंधन ने स्टीव स्मिथ को यह जिम्मेदारी सौंपी है. स्मिथ पूरे 7 साल बाद किसी टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते नजर आएंगे. यूं कह सकते हैं कि स्टीव स्मिथ का 7 साल का वनवास खत्म हो चुका है. उन्हें एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनाया गया है. Read More – New Year 2025 : नए साल के पहले दिन करें ये 5 काम, पूरे साल बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा …
स्टीव स्मिथ के लिए यह कप्तानी किसी बड़ी वापसी से कम नहीं है. 2018 के सैंडपेपर विवाद के कारण स्मिथ पर 12 महीने का प्रतिबंध लगा था और उन्हें कप्तानी से भी हाथ धोना पड़ा था. इसके बाद स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी सिर्फ कुछ मैचों में की थी, लेकिन पूरी सीरीज के लिए नहीं.
पूरी सीरीज के लिए करेंगे कप्तानी
साल 2021 में कोविड-19 के कारण पैट कमिंस के उपलब्ध न होने पर स्मिथ ने टीम की कमान संभाली थी. इसके बाद 2023 में भारत दौरे के दौरान कमिंस अपनी मां के निधन के कारण वापस लौट गए थे, तब स्मिथ ने टेस्ट सीरीज के अंतिम दो मैचों में टीम का नेतृत्व किया, लेकिन ये दोनों अवसर अंतरिम कप्तान के तौर पर थे. अब, श्रीलंका दौरे पर स्मिथ पहली बार पूरी टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान बने हैं.
16 सदस्यीय टीम का ऐलान
श्रीलंका दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की टीम दो टेस्ट मैच खेलेगी. पहला मैच 29 जनवरी से 2 फरवरी और दूसरा मैच 6 से 10 फरवरी के बीच खेला जाएगा. इसके लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 16 खिलाड़ियों के स्क्वॉड का ऐलान किया है. इस दौरे पर भारत के खिलाफ हाल ही में डेब्यू करने वाले सैम कॉन्स्टस, नाथन मैक्स्विनी और ब्यू वेब्स्टर को जगह दी गई है. Read More – 2025 Holiday Calendar : साल 2025 में पड़ेगी कुल 38 छुट्टियां, यहां देखें पूरी सूची …
टीम में 2 स्पेशलिस्ट स्पिनर भी शामिल
श्रीलंका में स्पिनरों का बोलबाला रहता है, इसलिए नाथन लॉयन के साथ दो और स्पेशलिस्ट स्पिनर मर्फी और कुह्नेमन को भी चुना गया है. इनके अलावा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान लगातार टीम के साथ रहे शॉन एबट और जॉश इंग्लिस को भी श्रीलंका की फ्लाइट में जगह मिली है. 21 साल के टैलेंटेड प्लेयर कूपर कोनोली भी टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया की 16 सदस्यीय टीम
स्टीव स्मिथ (कप्तान), शॉन एबट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ट्रेविस हेड (उप-कप्तान), सैम कॉन्स्टेंस, मैट कुह्नेमन, मार्नस लाबुशेन, जॉश इंगलिश, उस्मान ख्वाजा, टॉड मर्फी, नाथन लायन, नाथन मैक्स विनी, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेब्स्टर, कूपर कोनोली.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक