Australia Squad For T20 World Cup 2026 : टी20 विश्व कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम के ऐलान में 2 चीजों ने सभी को चौंकाया. पहला ये कि एक तूफानी ऑलराउंडर को बाहर कर दिया गया जबकि दूसरा ये कि टीम में 3 चोटिल खिलाड़ियों को जगह दी गई है.

Australia Squad For T20 World Cup 2026: 7 फरवरी से टी20 विश्व कप 2026 का आगाज होगा. शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया गया है. कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी. भारत और श्रीलंका की सरजमीं पर यह टूर्नामेंट होगा. इस इवेंट के लिए कंगारू यानी ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान कर दिया गया है. मिचेल मार्श की कप्तानी में कुल 15 खिलाड़ियों को चुना गया है. टीम के ऐलान में 2 चीजों ने हर फैंस को हैरान कर दिया.
पहली चीज ये कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्क्वाड में एक तूफानी ऑलराउंडर को जगह नहीं दी है. ये वही खिलाड़ी है, जो ना सिर्फ लंबे-लंबे छक्के ठोकता था बल्कि गेंद से भी विकेट निकालता था. दूसरी चीज ये कि टीम में 3 चोटिल खिलाड़ी भी शामिल किए गए हैं, जिनका विश्व कप खेलना अभी सवालों के घेरे में है. मतलब ये कि वो जब तक फिट नहीं हो जाते तब तक मैदान पर नहीं उतरेंगे. हालांकि इस टीम में अभी बदलाव संभव हैं.
कौन सा खिलाड़ी रहा बाहर?
जिस तूफानी ऑलराउंडर को जगह नहीं दी गई वो मिचेल ओवन हैं, जिन्होंने पिछले 1 साल में कमाल का प्रदर्शन करके कंगारू टीम में जगह बनाई थी, लेकिन उन्हें विश्व कप टीम से ड्रॉप कर दिया गया है. वो 13 टी20 मैचों में 158.26 के स्ट्राइक रेट से 163 रन बना चुके हैं. जिनमें 14 छक्के और 5 चौके शामिल हैं. ये वही ओवेन हैं, जिन्होंने बीबीएल 2025 के फाइनल में होबार्ट हरिकेंस के लिए 39 बॉल पर 108 रनों की पारी खेलकर नाम कमाया था. उस पारी में उन्होंने 11 छक्के ठोके थे. इस खिलाड़ी की जगह कूपर कोनोली पर भरोसा किया गया है, जो बाएं हाथ के बल्लेबाज और स्पिनर हैं.
इन 3 खिलाड़ियों को भी जगह
दूसरी चौंकाने वाली बात ये रही कि टीम में 3 चोटिल खिलाड़ी शामिल हैं. इनमें पैट कमिंस, जॉश हेजलवुड और कैमरन ग्रीन का नाम है, जो पूरी तरह फिट नहीं माने जा रहे, इसके बाद भी उन्हें जगह मिली है.
इन नए चेहरों को मिली जगह
ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप टीम 2026 के लिए चुनी गई टीम में कुछ नए चेहरे भी शामिल किए हैं. इनमें कूपर कोनोली, मैट कुन्हेमन और जेवियर बार्टलेटक का नाम है, जो पहली बार विश्व कप खेलेंगे. टीम में सीनियर खिलाड़ी एडम जंपा, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस भी हैं. ये सभी खिलाड़ी भारत और श्रीलंका की पिचों को अच्छे से जानते हैं.
टी20 विश्व कप 2026 के लिए ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, पैट कमिंस, मार्कस स्टोइनिस, जॉश हेजलवुड, नाथन एलिस, जेवियर बार्टलेट, मैथ्यू वेड, कूपर कोनोली, एडम जंपा, मैट कुन्हेमन, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, जॉश इंग्लिस और ग्लेन मैक्सवेल.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


