Australia vs England 1st Test, Mitchell Marsh Out: इन दिनों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज चल रही है. 4 मैच हो चुके हैं. टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है. इस सीरीज के बाद कंगारू टीम अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज 2025-26 खेलेगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 21 नवंबर से पर्थ में होगा, जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान कर दिया गया है. चोटिल पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ टीम की कमान संभालेंगे. हैरानी की बात यह है कि टीम के वनडे और T20 कप्तान मिचेल मार्श को इस बार जगह नहीं मिली.

सबसे बड़ी चर्चा ये है कि आखिर मार्श टीम से बाहर क्यों हुए? इसके पीछे की वजह मार्श का वो बयान माना जा रहा है, जो उन्होंने कुछ दिन पहले मजाक-मजाक में दे दिया था और अब वही उन पर भारी पड़ गया..

बीयर पीने की बात से नहीं मिली टीम में जगह?

दरअसल, पिछले दिनों एक इंटरव्यू के दौरान मिचेल मार्श से पूछा गया कि एशेज में खेलने को लेकर उनका क्या प्लान है? इस पर उन्होंने हंसते हुए कहा था ‘पर्थ टेस्ट के पहले दिन, लंच तक मैं 6 बीयर पी चुका होऊंगा.’ मार्श द्वारा यह बात मजाक में कही गई थी, लेकिन उनका वो वीडियो खूब वायरल हो गया. अब माना जा रहा है कि यही बात उन पर भारी पड़ गई. इस पूरे मुद्दे पर चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने बड़ा बयान भी दिया है.

चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली का बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने मजाकिया अंदाज में ही जवाब दिया, लेकिन बात समझ आ गई. उन्होंने कहा ‘हम ICC के पास गए, लेकिन उनका कहना है कि अंपायर मैदान पर ब्रेथलाइजर लेकर नहीं चल सकते. अगर पहली गेंद फेंके जाने तक वो सच में 6 बीयर पी चुके हों, तो दिक्कत हो जाएगी.’ ब्रेथलाइजर डिवाइस को ब्रेथ एनालाइजर कहते हैं, जो आपके ब्लड में अल्कोहल की मात्रा की जानकारी देता है.

टीम मैनेजमेंट ने चुना सुरक्षित रास्ता

चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली के इस बयान से साफ है कि टीम मैनेजमेंट ने मार्श की बियर पीने वाली बात को हल्के में नहीं लिया. मार्श ने भले ही वो बयान मजाक में दिया था, लेकिन चर्चा इतनी बढ़ गई कि टीम मैनेजमेंट ने सुरक्षित रास्ता चुना और उन्हें पहले टेस्ट से बाहर रखा. मार्श ने आखिरी बार दिसंबर 2024 में भारत के खिलाफ टेस्ट खेला था, उसके बाद उन्हें मौका नहीं मिला.

माइकल वॉन ने दी थी ओपनिंग की सलाह

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने पिछले दिनों सुझाव दिया था कि मार्श को पहले टेस्ट में ओपन करना चाहिए. इस पर भी मार्श ने मस्ती भरे अंदाज़ में कहा था कि ‘मेरे पास तो पहले दो दिनों के ही टिकट हैं.’ उन्होंने ABC रेडियो पर भी इस सवाल को हंसते हुए टाल दिया था. अब पहले टेस्ट में उन्हें जगह नहीं मिली.

कैसा है मिचेल मार्श का टेस्ट करियर?

मिचेल मार्श वैसे टी20 के कप्तान हैं और मैदान पर तूफानी बैटिंग के लिए पहचाने जाते हैं. वो मजाकिया अंदाज के लिए भी मश्हूर हैं. टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 46 टेस्ट मैच खेले हैं. 80 पारियों में 28.53 की औसत से 2083 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 9 फिफ्टी शामिल हैं. इस दौरान उन्होंने 51 विकेट भी हासिल किए हैं.