Australia vs England 2nd Test: ये वही दिग्गज बॉलरत है, जिने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में 140 टेस्ट में 562 विकेट निकाले हैं. वो सबसे सफल स्पिनर्स में भी शुमार है.

Australia vs England 2nd Test: 4 दिसंबर को क्रिकेट के इतिहास में बड़ा बदलाव हुआ है. एक फैसले से टेस्ट क्रिकेट में पिछले 13 साल का इतिहास बदल गया. 59 मैचों का सिलसिला टूट गया. ये सबकुछ हुआ इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में चल रहे पिंक बॉल टेस्ट के आगाज के साथ. गाबा में खेले जा रहे पिंक बॉल में कंगारू टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने एक बड़ा फैसला लेकर फैंस को हैरान कर दिया है. पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में कार्यकारी कप्तान स्टीव स्मिथ ने प्लेइंग 11 से दिग्गज स्पिनर नाथन लायन को बाहर कर दिया. यह फैसला सिर्फ टीम चयन नहीं था, बल्कि 13 साल का इतिहास बदल देने वाली घटना बन गया.
नाथन लायन को बाहर करते ही उनका लगातार 59 घरेलू टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड टूट गया. आखिरी दफा वो 13 जनवरी 2012 को भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट से ड्रॉप हुए थे. उसके बाद लगातार 69 घरेलू टेस्ट खेले, लेकिन कभी बाहर नहीं बैठे. इस दौरान
5082 दिनों मेंनाथन लायन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार 69 घरेलू टेस्ट खेले हैं, लेकिन 3 दिसंबर 2025 के दिन वो प्लेइंग 11 से बाहर हो गए.
क्यों चौंक रहे फैंस?
नाथन लायन को ड्रॉप करना इसलिए भी चौंकाने वाला रहा, क्योंकि वे ऑस्ट्रेलिया के सबसे भरोसेमंद टेस्ट गेंदबाजों में गिने जाते हैं. उन्होंने अपने करियर में 140 टेस्ट में 562 विकेट झटके हैं. वो स्पिन विभाग की रीढ़ माने जाते हैं. गाबा में तो उनका रिकॉर्ड और भी दमदार रहा है, यहां वे शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्रा के बाद सबसे ज्यादा 52 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. पिंक बॉल से भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है और 13 मैचों में 43 विकेट हासिल किए हैं. इसके बावजूद उन्हें बाहर करने का फैसला हर किसी को चौंका रहा है.
लायन की जगह किसे मौका मिला?
कप्तान स्टीव स्मिथ ने लायन को बाहर करके प्लेइंग 11 में माइकल नेसर को शामिल किया, जो एक तेज गेंदबाज हैं. उनके आने से पेस अटैक मजबूत हुआ है. उनकी प्लेइंग 11 में एंट्री से नायल को ड्रॉप किया गया, जो 5082 दिनों तक एक एक भी घरेलू टेस्ट में बाहर नहीं बैठे थे.
यह लगातार दूसरा मौका है जब लायन ने पिंक बॉल टेस्ट मिस किया है, जिससे सवाल और भी बढ़ गए हैं. ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में इतने बड़े बदलाव का असर मैच पर कैसा होगा, यह देखना अहम होगा।.पर इतना तय है कि स्टीव स्मिथ ने एक ऐसा फैसला लिया है जिसे लंबे समय तक याद किया जाएगा.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
इंग्लैंड (प्लेइंग XI)- जक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), विल जैक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग XI)- जेक वेदरल्ड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), माइकल नेसर, मिशेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, ब्रेंडन डॉगेट.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


