Virat Kohli Duck Record: जिस बात का डर था वही हुआ. विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 2 मैचों में जीरो पर आउट हो गए. इसके साथ ही उनके करियर में एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है. एडिलेड के मैदान पर कोहली का रिकॉर्ड बढ़िया था, लेकिन इस बार वो खाता तक नहीं खोल पाए और फैंस को निराश कर गए.

Virat Kohli Duck Record: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले ही मुकाबले में जब उनका खाता नहीं खुला तो फैंस को उम्मीद थी कि दूसरे वनडे में वो कुछ बड़ा करेंगे, लेकिन एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे वनडे में कोहली के हाल जस के तस रहे. वो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. बैक टू बैक 2 मैचों में शून्य पर आउट होने से उनके करियर से एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़ गया. कोहली के करियर में ऐसा पहला बार हुआ जब वो लगातार दो वनडे मैचों में डक पर आउट हुए हैं. आउट होने के बाद उन्होंने इस फॉर्मेट से भी संन्यास लेने के संकेत भी दिए हैं.

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे पर्थ में खेला गया था, जहां कोहली मिचेल स्टार्क की गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए थे. अब एडिलेड ओवल में खेले गए दूसरे वनडे में भी वही कहानी दोहराई गई. कोहली ने फिर से शून्य पर पवेलियन की राह पकड़ी. इस बार उन्हें जेवियर बार्टलेट ने अपना शिकार बनाया. कोहली आउट होने के बाद हताश-निराश होकर मैदान से बाहर गए.

कोहली के करियर में पहली बार हुआ ऐसा

इस तरह 2008 में डेब्यू के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि विराट कोहली लगातार दो वनडे मैचों में ‘डक’ पर आउट हुए हैं. यह आंकड़ा इसलिए और हैरान करने वाला है क्योंकि कोहली को हमेशा वनडे क्रिकेट का सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज माना जाता है. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद मैदान पर वापसी की है, लेकिन पहले दो मैचों में गेंदबाजों ने बाजी मारी और विराट फ्लॉप रहे.

कैसे आउट हुए विराट कोहली?

विराट कोहली भारत की पारी के सातवें ओवर में बल्लेबाजी करने आए थे. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जेवियर बार्टलेट की पहली तीन गेंदों को उन्होंने संभलकर खेला, लेकिन चौथी गेंद अंदर की ओर मुड़कर सीधे उनके पैड्स पर जा लगी. अंपायर ने बिना देर किए उंगली उठा दी. कोहली ने एक पल को सोचा, लेकिन रिव्यू नहीं लिया. बॉल ट्रैकिंग से साफ हुआ कि गेंद सीधे मिडल स्टंप पर जा रही थी और कोहली का विकेट उड़ गया.

एडिलेड मैदान में विराट के आकंड़े जबरदस्त रहे हैं

जिस एडिलेड मैदान में विराट जीरो पर आउट हुए वहां उनका रिकॉर्ड बढ़िया रहा है. इस मैदान पर उन्होंने मैच: 4 मैचों में 244 रन बनाए, जिसमें 2 शतक शामिल थे. 61.00 की औस से इस मैदान पर कोहली ने रन बरसाए थे. ये वही मैदान है जब साल 2015 वर्ल्ड कप में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 107 रन की शानदार पारी खेली थी औरवह वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे.

जाते-जाते संन्यास के संकेत दे गए

विराट कोहली ने 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. 17 साल लंबे करियर में उन्होंने भारत के लिए 304 वनडे मैच खेले हैं और 57.41 की औसत से 14,181 रन बनाए हैं. उनके नाम 51 शतक और 72 अर्धशतक दर्ज हैं. वो इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बैटर भी हैं. एडिलेड में आउट होने के बाद पवेलियन जाते वक्त वो संन्यास के संकेत भी दे गए. कोहली ने पवेलियन लौटते समय अपने ग्लव्स को उठाया और दर्शकों की तरफ दिखाया. इसे लेकर माना जा रहा है कि शायद वो संन्यास ले सकते हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H