AUS vs IND: एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया ने मजबूत पकड़ बना ली है. आइए जानते हैं कि पहले दिन क्या-क्या खास रहा...
AUS vs IND: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में पिंक बॉल से डे नाइट टेस्ट खेला जा रहा है. पहले दिन कंगारू टीम मजबूत स्थिति में दिख रही है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी, जिसके बाद पूरी टीम महज 180 रन ही बना सकी, नीतीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए. फिर कंगारू टीम ने स्टंप तक 1 विकेट खोकर 86 रन बना लिए हैं. अभी ऑस्ट्रेलिया 94 रन पीछे है. ऑस्ट्रेलिया से नाथन मैकस्वीनी 38 और मार्नस लाबुशेन 20 रन बनाकर नॉटआउट लौटे.
पहले टीम दिन टीम इंडिया के बैटर फ्लॉप रहे. उम्मीद की जा रही थी कि टीम इंडिया कम से कम 200 रन तो बना लेगी, लेकिन इसमें भी 20 रन कम रह गए. फिर गेंदबाजी में भी टीम इँडिया का पहला दिन जलवा नहीं दिखा. भारत से इकलौता विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया, उन्होंने उस्मान ख्वाजा (13 रन) को कैच आउट कराया. दूसरे दिन का खेल शनिवार सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा. आइए जानते हैं कि पहले दिन कौन-कौन से रिकॉर्ड बने…
एडिलेड टेस्ट में पहले दिन बने 4 रिकॉर्ड
- जसप्रीत बुमराह ने किया कमाल
बुमराह ने ख्वाजा का विकेट लेते ही 2024 में 50 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं. यह पहली बार है जब उन्होंने एक कैलेंडर ईयर में 50 विकेट लिए. इससे पहले 2018 में उन्होंने 48 विकेट लिए थे.
- मिचेल स्टार्क का कमाल
मिचेल स्टार्क ने भारत के खिलाफ पहली बार टेस्ट में 5 विकेट लिए हैं. उन्होंने 48 रन देकर 6 विकेट झटके, जो उनके टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले 2016 में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 50 रन देकर 6 विकेट लिए थे.
- यशस्वी जायसवाल गोल्ड डक हुए
यशस्वी जायसवाल मैच की पहली गेंद पर मिचेल स्टार्क का शिकार बन गए.
पिंक बॉल टेस्ट में पहली गेंद पर आउट होने वाले वह पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
- सबसे ज्यादा दर्शक
पहले दिन एडिलेड ओवल में 36,225 दर्शक पहुंचे, जो भारत-ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट मैच के दौरान अब तक का सबसे ज्यादा दर्शकों का आंकड़ा है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) द्वारा बताए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछला रिकॉर्ड 2011-12 की सीरीज के दौरान 35081 दर्शकों का था.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान) और मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड.