Rohit Sharma: रोहित शर्मा इस वक्त बुरे फॉर्म से जूझ रहे हैं. रोहित एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. पहली पारी में 3 रन बनाने वाले रोहित ने दूसरी पारी में 6 रन बनाए. इसके साथ ही उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट में टीम इंडिया मुश्किल सिचुएशन में आ गई है. दूसरे दिन भारतीय टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही. इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा के लौटने से टीम इंडिया की बैटिंग में मजबूती की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन इसका उल्टा देखने को मिला.भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके और पहली पारी में 180 रन पर ऑलआउट हो गए. फिर ऑस्ट्रेलिया ने पहली इनिंग में 337 रन ठोक दिए. फिर भारत के दूसरी पारी में 128 रनों पर 5 विकेट गिरा लिए. अभी टीम इंडिया 29 रन पीछे है. मैच में 2 दिन का खेल हुआ है.आइए जानते हैं कि इस मैच फ्लॉप रहे रोहित के नाम कौन सा रिकॉर्ड दर्ज हुआ.
दोनों पारियों में फ्लॉप रहे रोहित शर्मा
रोहित शर्मा पहली पारी में महज 3 रन बनाकर आउट हो गए थे. दूसरी पारी में भी बल्ला नहीं चला और सिर्फ 6 रन बनाए. वह ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर टेस्ट मैच की दोनों पारियों में सिंगल डिजिट पर आउट होने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं. इससे पहले 2008 में पर्थ टेस्ट में अनिल कुंबले और 1948 में मेलबर्न टेस्ट में लाला अमरनाथ के साथ ऐसा हुआ था. मतलब टीम इंडिया के लिए 16 साल बाद ऐसा बुरा दिन देखने को मिला.
ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर दोनों पारियों में सिंगल डिजिट में आउट होने वाले भारतीय कप्तान
लाला अमरनाथ – 0 और 8 रन, मेलबर्न (1948)
अनिल कुंबले – 1 और 0 रन, पर्थ (2008)
रोहित शर्मा – 3 और 6 रन, एडिलेड (2024)*
16 साल बाद टूटा रिकॉर्ड
रोहित शर्मा 16 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट की दोनों पारियों में सिंगल डिजिट में आउट होने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं. 2008 में पर्थ टेस्ट में अनिल कुंबले 1 और 0 के स्कोर पर आउट हुए थे. लाला अमरनाथ ने 1948 में मेलबर्न टेस्ट में 0 और 8 रन की पारी खेली थी.
एडिलेड में तीसरे दिन क्या होगा?
एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम अब मुश्किल में नजर आ रही है. भारत पर अभी भी ऑस्ट्रेलिया की बढ़त बनी हुई है और दूसरी पारी में उसके प्रमुख बल्लेबाज आउट हो चुके हैं. तीसरे दिन टीम को बड़ी पारी खेलनी होगी ताकि हार से बचा जा सके. कप्तान रोहित शर्मा का खराब प्रदर्शन टीम के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बन गया है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें