Jasprit Bumrah 5 wicket: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में टेस्ट सीरीज का पहला मैच चल रहा है. इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लेकर इतिहास रचा है. जानिए उन्होंने कौन-कौन से रिकॉर्ड बनाए.
Jasprit Bumrah 5 wicket: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज चल रही है. पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है. इस मैच की पहली पारी में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी से कमाल कर दिया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट लेकर रिकॉर्ड की बारिश की. दूसरे दिन एलेक्स कैरी को आउट करते हुए उन्होंने टेस्ट करियर में 11वीं बार 5 विकेट हॉल पूरा किया. Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …
पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने अब तक नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस और एलेक्स कैरी को चलता किया. अब ऑस्ट्रेलियाई धरती पर बुमराह के 37 विकेट हो चुके हैं. वो इस मैच में कप्तानी भी कर रहे हैं. इसलिए यह स्पैल विदेश में किसी टेस्ट में किसी भारतीय कप्तान का दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है. इस मामले में कपिल देव नंबर एक पर हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान विदेश में टेस्ट में 106 रन देकर 8 विकेट झटके लिए थे. आइए जानते हैं बुमराह ने पर्थ में कौन-कौन से खास रिकॉर्ड बनाए और तोड़े…
पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने बनाए यह खास रिकॉर्ड
- ऑस्ट्रेलिया में दूसरी बार 5 विकेट लिए
बुमराह ने पहले ही टेस्ट मैच में 5 विकेट लेकर तहलका मचा दिया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में दूसरी बार 5 विकेट हॉल लिया है. पहले बुमराह ने दिसंबर 2018 में मेलबर्न टेस्ट मैच की एक पारी में 6 विकेट चटकाने का कमाल किया था.
- कपिल देव के महारिकॉर्ड की बराबरी
जसप्रीत बुमराह ने SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में 7वीं बार 5 विकेट लिए. उन्होंने इन देशों में सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने के मामलें में कपिल देव की बराबरी कर ली है. अब दोनों दिग्गजों के नाम 7-7 बार 5 विकेट हॉल दर्ज हो गया है. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …
- स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया में गोल्डन डक करने वाले पहले गेंदबाज बने
बुमराह ने पर्थ टेस्ट में पहले दिन स्टीव स्मिथ को पहली ही गेंद पर आउट किया था. वो स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया में गोल्डन डक करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. स्मिथ अपने करियर में सिर्फ 2 बार ही गोल्डन डक पर आउट हुए हैं. इससे पहले साल 2014 में डेल स्टेन ने दक्षिण अफ्रीका में स्मिथ को गोल्डन डक पर आउट किया था. फिर स्मिथ 10 साल तक गोल्डन डक नहीं हुए थे, लेकिन इस मैच में बुमराह ने उन्हें पहली ही गेंद पर LBW किया.
- बुमराह ने तोड़ा बिशन सिंह बेदी का रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह ने पर्थ टेस्ट में 5 विकेट लिए. जिसके दम पर बुमराह अब ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में पूर्व स्पिनर बिशन सिंह बेदी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर कुल 35 विकेट लिए थे. बुमराह के नाम 37 विकेट हो चुके हैं.
- बुमराह ने तोड़ा वसीम अकरम का बड़ा रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह ने पर्थ टेस्ट में पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा. अब वो SENA देशों में एशियाई गेंदबाजों की ओर से सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाजी औसत के मामले में नंबर 1 पर आ चुके हैं. कम से कम 50 विकेट के साथ बुमराह का औसत 22.63 है, वसीम अकरम 24.11 की औसत के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक