स्पोर्ट्स डेस्क. क्रिकेट की वैश्विक संस्थान आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) को उम्मीद है कि सात जून से लंदन के ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के कम से कम पहले चार दिन स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा होगा. आईसीसी ने फाइनल के लिए एक ‘रिजर्व डे’ भी रखा है, ताकि मौसम खराब होने की स्थिति में खेल इस दिन कराया जा सके.

आईसीसी के क्रिकेट महाप्रबंधक वसीम खान ने कहा कि हम स्थानीय आयोजन समिति ईसीबी (इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड) के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि सुनिश्चित हो सके कि यह दर्शकों के लिए शानदार मुकाबला रहे. हमें कम से कम पहले चार दिन तक पूरी तरह से स्टेडियम भरे होने की उम्मीद है. हम सही दिशा में बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि दुनिया की 2 सर्वश्रेष्ठ टीमें एक-दूसरे के सामने होंगी जिससे दर्शकों में इस मुकाबले को लेकर काफी ज्यादा दिलचस्पी है. यह शानदार मुकाबला होगा.

बता दें कि, आईसीसी ने सोमवार को डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए मैच ऑफिशियल की घोषणा की. इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ और न्यूजीलैंड के क्रिस गाफाने डब्ल्यूटीसी फाइनल में मैदानी अंपायर होंगे. आईसीसी ने कहा कि न्यूजीलैंड के गाफाने और इंग्लैंड के इलिंगवर्थ को डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए मैदानी अंपायर चुना गया है. गाफाने (48 वर्ष) का यह 49वां टेस्ट मैच होगा जबकि 59 वर्षीय इलिंगवर्थ अपने 64वें मैच में अंपायरिंग करेंगे.

दरअसल, इलिंगवर्थ दो वर्ष पहले शुरुआती डब्ल्यूटीसी फाइनल में भी अंपायर थे जिसमें न्यूजीलैंड ने साउथम्पटन में भारत पर आठ विकेट से जीत हासिल की थी. इंग्लैंड के एक और अंपायर रिचर्ड केटलबोरो भी लगातार दूसरे डब्ल्यूटीसी फाइनल में अंपायरिंग करेंगे जिन्हें एक बार फिर टीवी अंपायर नियुक्त किया गया है. श्रीलंका के कुमार धर्मसेना चौथे अंपायर होंगे जबकि वेस्टइंडीज के रिची रिचर्डसन मैच रैफरी होंगे.