स्पोर्ट्स डेस्क. देश और दुनिया में पुरुष और महिला क्रिकेटरों के वेतन-भत्ता के बीच भारी अंतर को लेकर लंबे समय से बहस चली आ रही है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा महिला क्रिकेटरों के वेतन और भत्तों में भारी इजाफा करने के बाद अन्य देशों के क्रिकेट बोर्ड पर भी दबाव बढ़ गया है. इसके परिणाम स्वरूप अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) भी महिला क्रिकेटरों के वेतन-भत्तों में इजाफा करने के लिए तैयार हो गया है जो सराहनीय कदम होगा.

READ MORE : RCB Vs MI : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का लिया फैसला, Virat और Rohit आमने-सामने

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टीम की प्रमुख महिला क्रिकेटर (Australian women cricketers) अपने वेतन में वृद्धि करने की मांग पर अड़ी हैं. बोर्ड और खिलाड़ियों का संघ एक नए वेतन समझौते पर सहमत हुए हैं. सीए के सीईओ निक हॉकले और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन (Australian Cricketers Association) के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग के बीच विस्तृत बातचीत रविवार को भी जारी रही. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि सोमवार को दोनों पक्ष एक नए समझौते पर सहमत हो सकते हैं.

READ MORE : IPL 2023 : RR ने SRH को 72 रनों से हराया, 204 रनों का दिया था टारगेट

ऑस्ट्रेलिया (Australia) की महिला क्रिकेटरों की कमाई हाल ही में भारत में महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के बाद बढ़ी है. दुनिया की शीर्ष ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर ने 558 हजार डॉलर तक कमाए. पहली डब्ल्यूपीएल नीलामी में 14 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर लगभग 2.5 मिलियन डॉलर तक खर्च किए गए थे.

READ MORE : Aiden Markram के शतक का इंतजार हुआ खत्म, 50वें वनडे में जड़ा अपना पहला सेंचुरी

2017 के एमओयू के तहत, महिलाओं का वेतन लगभग 150 प्रतिशत बढ़ने के आसार हैं. राष्ट्रीय और महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) खिलाड़ी फिलहाल प्रति वर्ष 50 हजार डॉलर से अधिक कमाई करती हैं, जबकि प्रमुख अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लगभग 200 हजार डॉलर तक कमाती हैं.