स्पोर्ट्स डेस्क- भारतीय टीम ने अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर टेस्ट सीरीज में मात दी है, और 71 साल के इतिहास को तोड़ दिया है, भारतीय टीम ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में 1947 में टेस्ट सीरीज खेली थी. जिसके बाद से टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में कई बार टेस्ट सीरीज खेली और इस दौरान मैच जीतने में तो सफलता मिल रही थी, लेकिन टेस्ट सीरीज में जीत नहीं मिली थी. और ये इंतजार खत्म हुआ साल 2018 में जब टीम इंडिया ने विराट कोहली की कप्तानी में ये कमाल किया. और ऑस्ट्रेलिया को 4 टेस्ट मैच की सीरीज में 2-1 से हरा दिया.
जीत के बाद ईनाम की बरसात
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में जीत मिलने के बाद चारो ओर से बधाई मिल रही है. बीसीसीआई ने भी टीम इंडिया को बधाई दी, और इसके अलावा नकद पुरस्कार का ऐलान भी कर दिया. बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा है कि हर मैच में प्लेइंग इलेवन में जो खिलाड़ी शामिल रहे हैं उन्हें 15-15 लाख रुपए का ईनाम दिया जाएगा. इसके अलावा जो खिलाड़ी रिजर्व में रहे हैं उन्हें 7.5 लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा. इसके अलावा टीम के हर कोच को 25-25 लाख रुपए और सपोर्टिंग स्टाफ जो कोच नहीं हैं उन्हें उनके वेतन और फीस के बराबर बोनस दिया जाएगा.