स्पोर्ट्स डेस्क. अक्सर देखने को मिलता है जब क्रिकेटर सगाई करते हैं या फिर शादी करते हैं तो वो सुर्खियों में रहते ही हैं, और जब कोई क्रिकेटर एक देश से दूसरे देश की लड़की से शादी करता है तो फिर वो और ज्यादा सुर्खियों में रहता है कभी वहां के स्टाइल, तो कभी वहां के कल्चर को अपनाकर.
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल इन दिनों सुर्खियों में हैं क्योंकि उन्होंने अपनी भारतीय गर्लफ्रेंड विनी रमन से भारतीय परंपरा के अनुसार सगाई की है। सोशल मीडिया पर दोनों की सगाई की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.
दरअसल अभी ज्यादा दिन नहीं हुए जब ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी भारतीय मूल की इस गर्लफ्रेंड को रिंग पहनाकर सगाई की थी, लेकिन अब दोनों ने भारतीय परंपरा से सगाई की है.
विनी रमन ने अपने इस कार्यक्रम की तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है, इस मौके पर दोनों एक दूसरे का हाथ थामे भी नजर आ रहे हैं. विनी ने अपनी इस तस्वीर के साथ एक कैप्शन भी दिया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि हमने अपनी भारतीय अंदाज में सगाई की है और मैक्सवेल को अपनी शादी की एक छोटी सी झलक भी दी, दोनों परिवारों को और हमारे दोस्तों को जिन्होंने कम समय में भी इस कार्यक्रम में शिरकत किया उनका धन्यवाद.
गौरतलब है कि ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के तूफानी ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से खेलते हैं, ग्लेन मैक्सवेल और विनी एक दूसरे को पिछले काफी समय से डेट कर रहे हैं, जिसके बाद अब दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया है.